आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर तीन जनों से कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर 14 लाख 85 हजार रुपए हड़प लिए थे। सिंघाना थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि 4 सितंबर 2024 को सिंघाना निवासी सुभाषचन्द्र रिपोर्ट दी थी कि उसके पुत्र अमित व भाई गोविन्द के पुत्र अंकित तथा राजेन्द्र को कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर रेलवे डी ग्रुप में कर्मचारी कांकरिया निवासी सीताराम व उसकी पत्नी बबीता ने 14 लाख 85000 रुपए हड़प लिए।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में सामने आया कि कोर्ट में बाबू लगाने के नाम पर रुपए हड़पे गए। आरोपी की पत्नी बबीता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सीताराम को बीदीयाद रेलवे पुलिस स्टेशन से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर के अमर नगर सी पंचावाला जयपुर में रह रहा था।
यह भी पढ़ें