सीआई सुनील शर्मा ने लिया त्वरित संज्ञान
पुलिस थाना नवलगढ़ में साईबर ठगी का मामला दर्ज होते ही सीआई सुनील शर्मा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की। थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि पीडि़त से ट्रांजेक्शन की डिटेल लेकर संबंधित बैंकिंग सेवाओं, ऑनलाईन सेवा, ऑनलाईन शॉपिंग कंपनियों से संपर्क स्थापित किया और पूर्व सैनिक प्रमोद को साईबर ठगों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला। 09 जुलाई को मुकदमा दर्ज होने के बाद अलग अलग टुकड़ों में प्रमोद कुमार के खाते में आठ लाख रुपए वापस आ गए हैं। आठ लाख रुपए वापस आने पर कस्बे के अनेक संगठनों व पीडि़त के परिवार ने थानाधिकारी व पूरी टीम का सम्मान भी किया।
यह थे टीम में शामिल
पूर्व सैनिक प्रमोद कुमार से हुई साईबर ठगी से आठ लाख रुपए रिकवर करने वाली पुलिस टीम में नवलगढ़ थानाधिकारी सुनील शर्मा, साईबर सैल झुंझुनूं से हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, पुलिस थाना नवलगढ़ से कांस्टेबल मुकेश कुमार व कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे।
डायल करें 155260 आपके साथ भी ऑनलाइन ठगी हो जाए तो तुरंत 155260 नंबरों पर कॉल करें। साइबर ठग कितने ही शातिर हों यदि घटना के तुरंत बाद पीडि़त इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करवा देता है तो अपराधी अपने खाते में रुपए ट्रांसफर नहीं करवा सकते। खाते को सबसे पहले ब्लॉक कर दिया जाता है। फिर एक्सपर्ट की मदद से रुपए वापस भी लाए जा सकते हैं।