झुंझुनू

Jhunjhunu News:दिवाली का त्योहार मनाने घर लौट रहे CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत, घर पहुंचने से 4 किमी. पहले हुआ हादसा

सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। वह दिवाली का त्योहार मनाने घर लौट रहे थे।

झुंझुनूNov 01, 2024 / 09:51 pm

Suman Saurabh

Rajasthan News: दिवाली का त्योहार मनाने घर लौट रहे सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हादसा घर पहुंचने से 4 किलोमीटर पहले हुआ। घर लौटने का इंतजार कर रहे परिजनों को सड़क हादसे में उसकी मौत की खबर मिली। पल भर में सीआरपीएफ जवान के लौटने की खुशियां मातम में बदल गई। परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। सीआरपीएफ जवान रामकिशन झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के दोबड़ा निवासी हैं।
वह बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान डुलानिया गांव से आगे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सीआरपीएफ जवान रामकिशन अजमेर में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर 2 में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह दिवाली पर छुट्टी लेकर घर लौट रहा थे। जिस जगह हादसा हुआ, वहां से जवान का घर महज 4 किलोमीटर दूर था।

पत्नी जवान के घर आने की देख रह थी राह

परिजनों ने बताया कि जवान ने अपने घर पर शाम तक पहुंचने की सूचना दी थी। ऐसे में पत्नी जवान के घर आने का इंतजार कर रही थी। लेकिन शाम को बताए गए समय पर जब वे घर पर नहीं पहुंचे। तब उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल किया, लेकिन वे रिसीव नहीं हो पाए। बाद में परिजनों को दुर्घटना की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पैतृक गांव दोबड़ा में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें

Nagaur News: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पत्थरबाजी और तेजाब फेंका, एक दर्जन घायल; मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu News:दिवाली का त्योहार मनाने घर लौट रहे CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत, घर पहुंचने से 4 किमी. पहले हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.