झुंझुनू

Crime in jhunjhunu : रुपए दोगुने करने के नाम पर श्मशान घाट में कराई पूजा, फिर लूट लिए साढ़े पांच लाख

रिटायर्ड फौजी को भी पैसे दोगुने करने का झांसा दिया था। आरोपियों ने फौजी के घर पर पूजा पाठ की। फिर कहा कि साढे 5 लाख के दोगुने करने के लिए श्मशान घाट में और पूजा पाठ करनी होगी। यह कहकर आरोपी रिटायर्ड फौजी को गोलाई मोड़ के पास ले गए। वहां श्मशान घाट में पूजा पाठ करने का ढोंग रचा, जैसे ही पूजा-पाठ खत्म हुई। रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर पैसे लेकर गाड़ी में बैठकर भाग गए।

झुंझुनूNov 06, 2024 / 09:44 pm

Jitendra

तंत्र विद्या के नाम पर रिटायर्ड फौजी से रुपए लूटने के आरोपी।

झुंझुनूं शहर के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाला एक रिटायर्ड फौजी तंत्र विद्या के नाम पर रुपए दोगुने करने वालों के झांसे में आ गया। ठगों ने पहले पीडि़त को ले जाकर श्मशान घाट में पूजा कराई और फिर उसके पास मौजूद साढ़े पाच लाख रुपए लूट लिए। जब रुपए लूटने का विरोध किया तो आरोपी पीडि़त का अपहरण कर ले गए और मारपीट के बाद मरा समझकर सड़क किनारे पटककर चले गए। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि मामले में खरेड़ा, (गंगापुर सिटी) निवासी तेजाराम उर्फ तेजा व अखवाड़ासेहतपुर(करोली) निवासी वाले रमेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 26 अक्टूबर की रात हाउसिंग बोर्ड निवासी रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश पुत्र हनुमानाराम का झुंझुनूं शहर से अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट के बाद साढ़े पांच लाख रुपए लूटकर मण्ड्रेला रोड पर अचेत अवस्था में पटक गए थे। पुलिस ने गंभीर हालत में जयप्रकाश को जयपुर रैफर किया था। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी तंत्र विद्या के नाम पर दोगुने पैसे करने का झांसा देकर ठगने का काम करते हैं। रिटायर्ड फौजी को भी पैसे दोगुने करने का झांसा दिया था। आरोपियों ने फौजी के घर पर पूजा पाठ की थी। फिर कहा कि साढे 5 लाख के दोगुने करने के लिए श्मशान घाट में और पूजा पाठ करनी होगी। यह कहकर आरोपी रिटायर्ड फौजी को गोलाई मोड़ के पास ले गए। वहां श्मशान घाट में पूजा पाठ करने का ढोंग रचा, जैसे ही पूजा-पाठ खत्म हुई। रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर पैसे लेकर गाड़ी में बैठकर भागने लगे। इस पर रिटायर्ड फौजी ने पीछा करते हुए पंचदेव के पास बाइक को आरोपियों की गाड़ी के सामने लगा दिया। आरोपियों ने रिटायर्ड फौजी की बाइक को टक्कर मारते हुए उसे गाड़ी में डालकर ले गए। मारपीट कर मरा हुआ समझकर मंड्रेला रोड़ पर पटक गए और साढ़े पांच लाख रुपए लूटकर ले गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / Crime in jhunjhunu : रुपए दोगुने करने के नाम पर श्मशान घाट में कराई पूजा, फिर लूट लिए साढ़े पांच लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.