झुंझुनू

झुंझुनूं में आयुक्त पद को लेकर खींचतान: दोपहर बाद अनिता खींचड़ ने आयुक्त का कार्य संभाला, शाम को खैरवा ने पूछा किसने पदभार ग्रहण कराया

jhunjhununews : पिछले दिनों डीएलबी की ओर से आयुक्त अनिता खींचड़ का तबादला श्रीगंगानगर कर दिया गया था। जिसके चलते अनिता खींचड़ ने हाइकोर्ट में तबादले के विरूद्ध याचिका दायर की। जिस पर हाइकोर्ट ने तबादला आदेश को निरस्त कर दिया।

झुंझुनूJul 09, 2022 / 12:18 pm

Jitendra

झुंझुनूं में आयुक्त पद को लेकर खींचतान: दोपहर बाद अनिता खींचड़ ने आयुक्त का कार्य संभाला, शाम को खैरवा ने पूछा किसने पदभार ग्रहण कराया

झुंझुनूं. नगर परिषद में अब एक पद पर दो आयुक्त हो गए हैं। एसडीएम शैलेष खैरवा के पास डीएलबी के आदेश से पहले से आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज है, अब अनिता खींचड़ ने भी आयुक्त का पदभार संभाल लिया। पिछले दिनों डीएलबी की ओर से आयुक्त अनिता खींचड़ का तबादला श्रीगंगानगर कर दिया गया था। जिसके चलते अनिता खींचड़ ने हाइकोर्ट में तबादले के विरूद्ध याचिका दायर की। जिस पर हाइकोर्ट ने तबादला आदेश को निरस्त कर दिया। तबादला आदेश निरस्त होने के साथ ही शुक्रवार को अनिता खींचड़ दोपहर बाद नगर परिषद पहुंची और पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद कार्यालय से चली गई। इधर सूचना मिलने के बाद शाम को नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार देख रहे एसडीएम शैलेष खैरवा कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने आयुक्त पद पर काम काज किया। इस संबंध में एसडीएम एवं आयुक्त शैलेष खैरवा से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीएलबी के निदेशक से ही बात करें। इधर अनेक पार्षदों ने सभापति नगमा बानो को ज्ञापन देकर साधारण सभा बुलाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि नगर परिषद में लंबे समय से साधारण सभा नहीं हो पाई है। एक सप्ताह के अंदर बैठक बुलाई जाए । ज्ञापन पर अनेक पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं।

खैरवा ने किए सवाल
शाम में आयुक्त शैलेष खैरवा ने एक्सईएन, एईएन समेत नगर परिषद के कर्मचारियों से पूछा कि खींचड़ को किसने पदभार ग्रहण कराया तो सभी कर्मचारी अनजान बने रहे। किसी ने कोई साफ जवाब नहीं दिया।

कई बार रह चुकी आयुक्त
अनिता खींचड़ नगर परिषद में कई बार आयुक्त रह चुकी हैं। इसके अलावा वे जिले की अन्य नगरपालिकाओं में भी ईओ का पद संभाल चुकी हैं।


इधर अनेक पार्षदों ने शुक्रवार को सभापति नगमा बानो को ज्ञापन देकर साधारण सभा बुलाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि नगर परिषद में लंबे समय से साधारण सभा नहीं हो पाई है। एक सप्ताह के अंदर बैठक बुलाई जाए । ज्ञापन पर अनेक पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में आयुक्त पद को लेकर खींचतान: दोपहर बाद अनिता खींचड़ ने आयुक्त का कार्य संभाला, शाम को खैरवा ने पूछा किसने पदभार ग्रहण कराया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.