झुंझुनू

हरियाणा में चार सौ रुपए क्विंटल बिकती है हरी लकड़ी, इसलिए कर रहे थे ये काम

चिड़ावा. वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए हरी (गीली) लकडिय़ों से भरी सात पिकअप जब्त की।

झुंझुनूJan 19, 2019 / 10:10 pm

manish mishra

हरियाणा में चार सौ रुपए क्विंटल बिकती है हरी लकड़ी, इसलिए कर रहे थे ये काम

चिड़ावा. वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए हरी (गीली) लकडिय़ों से भरी सात पिकअप जब्त की। जिसमें करीब दौ सौ क्विंटल हरी लकड़ी भरी थी। टीम ने छह गाड़ी पिलोद से तथा एक पिकअप चिड़ावा पुलिस चौकी के पास से पकड़ी। जिसके मालिकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। विभाग द्वारा जब्त लकड़ी पिकअप से तस्करी कर हरियाणा ले जाई जा रही थी। जहां महंगे दामों में बेचा जाना था। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुबेसिंह ने बताया कि उप वन संरक्षक राजेंद्रकुमार हुड्डा को चिड़ावा रैंज से हरी लकडिय़ों की गाड़ी हरियाणा ले जाए जाने की जानकारी मिली।
जिस पर उप वन संरक्षक हुड्डा ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए तथा गश्ती दल कार्मिक दिनेशकुमार व चालक राजकुमार को रात के समय चिड़ावा भेजा। यहां से क्षेत्रीय वन अधिकारी सुबेसिंह, रामलाल खरबास, जगदीशप्रसाद, वनपाल मोहरसिंह डूडी, सहायक वनपाल ओमप्रकाश, मुकेश कुमार नूनिया, वनरक्षक कुलदीपसिंह की टीम ने पिलोद के पास नाकाबंदी की।
अलसुबह पिलोद के पास सूरजगढ़ की तरफ से हरी लकडिय़ों से भरी पिकअप आती देखी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। विभाग की टीम ने पीछा कर छह गाडिय़ों को जब्त कर लिया। जिसे पिलानी रोड पर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में खड़ा किया गया। वहीं टीम ने चिड़ावा पुलिस चौकी के पास से भी लकडिय़ों से भरी पिकअप जब्त की। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुबेसिंह ने बताया कि गाड़ी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इनके खिलाफ मामला दर्ज
वन विभाग ने सात जनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि कपिल निवासी सुलताना, राजेंद्र निवासी अगवाना खुर्द, गिरवरसिंह निवासी अगवाना कलां, कृष्ण निवासी अगवाना कलां, सुनील निवासी किढ़वाना, संदीप निवासी पदमपुरा, हरिसिंह निवासी बारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मधुसूदन बने अध्यक्ष
नवलगढ़. एसएफआई की पोदार कॉलेज कमेटी का गठन किया गया है। इस दौरान कमेटी की हुई बैठक में जिला कमेटी सदस्य जुबेर खोखर व दीपक रणवा पर्यवेक्षके तौर पर मौजूद थे। कमेटी में मधुसूदन अध्यक्ष, संदीप दूत महासचिव, अमित साखणिया, शाहीद खत्री व नरेश चौधरी उपाध्यक्ष, सोयब खान व हिमांशू चांगल को संयुक्त सचिव बनाया गया।
 

Hindi News / Jhunjhunu / हरियाणा में चार सौ रुपए क्विंटल बिकती है हरी लकड़ी, इसलिए कर रहे थे ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.