-इंद्रा डूडी, प्रधान, चिड़ावा
इनका कहना है मैंने जो भी मामला उठाया है वह सच है। प्रधान ने अपने पति को चालक बना रखा है। इसके लिए वे एजेंसी के माध्यम से वेतन भी देती हैं।
-उम्मेद सिंह धनखड़, सदस्य पंचायत समिति चिड़ावा
पंस सदस्य उम्मेद धनखड़ ने कहा कि पंचायत समिति की सरकारी कार पर प्रधान ने अपने पति सहीराम को ड्राइवर रख लिया है। खाता-पीता परिवार है। ऐसे में ड्राइवर किसी गरीब को रखकर भला किया जा सकता है। पति को ड्राइवर बनाकर प्रधान पत्नी उनको हर माह वेतन भी देती है। इतना सुनते हीप्रधान डूडी गुस्सा हो गई।
झुंझुनू•Mar 31, 2022 / 05:53 pm•
Rajesh
राजस्थान के इस शहर में पत्नी प्रधान, पति को बना दिया ड्राइवर
Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के इस शहर में पत्नी प्रधान, पति को बना दिया ड्राइवर