झुंझुनू

मुर्गी फार्म के विरोध में कुतुबपुरा में धरने में पहुंचे स्कूली बच्चे

चिड़ावा. उपखंड के कुतुबपुरा गांव में मुर्गी फार्म के विरोध में ग्रामीणों का धरना रविवार को 18 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता हवासिंह धत्तरवाल ने की। ग्रामीण संतकुमार बुडानिया, सुबेसिंह कुतुबपुरा, रोहिताश्व क्रमिक अनशन पर रहे। धरने को महेश धत्तरवाल, गुलझारीलाल शर्मा बदनगढ़, नागरमल गुर्जर बुडानिया, सुरेशकुमार, रघुवीरसिंह बलौदा, रतनसिंह चारण ने संबोधित किया।

झुंझुनूNov 26, 2018 / 12:43 pm

vishwanath saini

मुर्गी फार्म के विरोध में कुतुबपुरा में धरने में पहुंचे स्कूली बच्चे

मुर्गी फार्म के विरोध में कुतुबपुरा में धरने में पहुंचे स्कूली बच्चे
चिड़ावा. उपखंड के कुतुबपुरा गांव में मुर्गी फार्म के विरोध में ग्रामीणों का धरना रविवार को 18 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता हवासिंह धत्तरवाल ने की। ग्रामीण संतकुमार बुडानिया, सुबेसिंह कुतुबपुरा, रोहिताश्व क्रमिक अनशन पर रहे। धरने को महेश धत्तरवाल, गुलझारीलाल शर्मा बदनगढ़, नागरमल गुर्जर बुडानिया, सुरेशकुमार, रघुवीरसिंह बलौदा, रतनसिंह चारण ने संबोधित किया। ग्रामीणों ने बताया कि फार्म को बंद करवाने के लिए जन समर्थन जुटाया जा रहा है। जिसके लिए आस-पड़ौस के गांवों में भी जन संपर्क किया जाएगा। धरनास्थल पर स्कूली बच्चे भी पहुंचे। नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। धरने में आलमपुरा, धत्तरवाला, घुमनसर, गोविंदपुरा, जाखड़ा, बुडानिया, जखोड़ा, खुडानिया, बदनगढ़ के ग्रामीण शामिल हुए।
कार्ड बदलकर फौजी के 2 लाख 36 हजार निकाले
चिडा़वा. सेवानिवृत फौजी का एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख से ज्यादा रुपए पार करने का मामला दर्ज हुआ है। प्रकरण करीब तीन माह पहले का है। पुलिस ने मामले को परिवाद में रख रखा था, जांच में प्रकरण सही पाए जाने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले के अनुसार 21 अगस्त को सेवानिवृत फौजी विद्याधर अपने खाते से पैंशन के रुपए निकालने के लिए आया था। फौजी ने पहले डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच करवाई, इस दौरान पास में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया। एटीएम में पहले से ही एक युवक खड़ा था। अज्ञात युवक ने फौजी का एटीएम बदल लिया। इस दौरान फौजी के खाते से अलग-अलग दिन में पेंशन खाते से दो लाख 36 हजार रुपए निकाल लिए। फौजी के पास बैंक से रुपए निकाले जाने से संबंधित फोन आया, तब जाकर उनको ठगी का पता चला। इस संंबंध में फौजी ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसको पुलिस ने जांच के लिए रख लिया। पुलिस ने संबंधित बैंक व एटीएम में जांच की। जिसके आधार पर मामला सही पाया गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज
कर लिया।

Hindi News / Jhunjhunu / मुर्गी फार्म के विरोध में कुतुबपुरा में धरने में पहुंचे स्कूली बच्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.