कार्ड बदलकर फौजी के 2 लाख 36 हजार निकाले
चिडा़वा. सेवानिवृत फौजी का एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख से ज्यादा रुपए पार करने का मामला दर्ज हुआ है। प्रकरण करीब तीन माह पहले का है। पुलिस ने मामले को परिवाद में रख रखा था, जांच में प्रकरण सही पाए जाने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले के अनुसार 21 अगस्त को सेवानिवृत फौजी विद्याधर अपने खाते से पैंशन के रुपए निकालने के लिए आया था। फौजी ने पहले डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच करवाई, इस दौरान पास में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया। एटीएम में पहले से ही एक युवक खड़ा था। अज्ञात युवक ने फौजी का एटीएम बदल लिया। इस दौरान फौजी के खाते से अलग-अलग दिन में पेंशन खाते से दो लाख 36 हजार रुपए निकाल लिए। फौजी के पास बैंक से रुपए निकाले जाने से संबंधित फोन आया, तब जाकर उनको ठगी का पता चला। इस संंबंध में फौजी ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसको पुलिस ने जांच के लिए रख लिया। पुलिस ने संबंधित बैंक व एटीएम में जांच की। जिसके आधार पर मामला सही पाया गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज
कर लिया।
चिडा़वा. सेवानिवृत फौजी का एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख से ज्यादा रुपए पार करने का मामला दर्ज हुआ है। प्रकरण करीब तीन माह पहले का है। पुलिस ने मामले को परिवाद में रख रखा था, जांच में प्रकरण सही पाए जाने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले के अनुसार 21 अगस्त को सेवानिवृत फौजी विद्याधर अपने खाते से पैंशन के रुपए निकालने के लिए आया था। फौजी ने पहले डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच करवाई, इस दौरान पास में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया। एटीएम में पहले से ही एक युवक खड़ा था। अज्ञात युवक ने फौजी का एटीएम बदल लिया। इस दौरान फौजी के खाते से अलग-अलग दिन में पेंशन खाते से दो लाख 36 हजार रुपए निकाल लिए। फौजी के पास बैंक से रुपए निकाले जाने से संबंधित फोन आया, तब जाकर उनको ठगी का पता चला। इस संंबंध में फौजी ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसको पुलिस ने जांच के लिए रख लिया। पुलिस ने संबंधित बैंक व एटीएम में जांच की। जिसके आधार पर मामला सही पाया गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज
कर लिया।