पेड़ा व्यापारी ने बताया कि शाम करीब सवा छह बजे कर्मचारी दुकान में कार्य कर रहे थे। अचानक एक युवक दुकान पर आया। उसने काउंटर पर बैठे गगन (पेड़े व्यापारी) को एक पर्ची थमाई लेकिन पर्ची नीचे गिर गई। इसी दौरान युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पर्ची में एक करोड़ रुपए तैयार रखने और जल्द ही मिलने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने धमकी भरी पर्ची को कब्जे में ले लिया। जिसकी जांच की जा रही है।
फायरिंग से पहले के घटनाक्रम को जानिए
पेड़ा व्यापारी ने बताया कि पिछले एक महीने से उनसे लगातार फिरौती की मांग की जा रही थी और न देने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। इस दौरान हमने कई नंबर ब्लॉक भी किए। घटनाक्रम से एक दिन पहले रविवार को भी एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने पेड़े का दाम पूछा। इसके बाद पूछा कि दुकान पर कब आ रहे हैं। उसने पूछा कि दुकान पर कौन-कौन मिलेगा। मैंने उसे सामान्य ग्राहक समझकर बात की। इसके बाद उसने दुकान के मिठाई के डिब्बे की फोटो वॉट्सऐप पर भेजी। उस समय कॉलर से फिरौती को लेकर कोई बात नहीं हुई। अगले दिन अपराधियों ने फायरिंग की घटनाक्रम को अंजाम दिया।
कस्बे के अन्य व्यापारियों में दहशत
घटना के बाद शहर के मेन मार्केट में व्यापारियों सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के अगले दिन यानी मंगलवार को मौके पर पुलिस मौजूद रही। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। घटना की शाम एसपी शरद चौधरी, एएसपी फूलचंद मीणा मौके पर पहुंचे। एसपी ने वारदात स्थल का जायजा लेते हुए डीएसपी धींधवाल, सीआई सामरिया ने मामले से जुड़ी जानकारी ली। फायरिंग के आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।