#Cheating in Chirawa विभिन्न पदों पर नौकरी का झांसा- पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लोगों को विद्युत विभाग में विभिन्न पदों पद नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। जिसमें एलडीसी, हैल्पर, टैक्निशीयन के पद शामिल थे। जिसकी पद के अनुसार रेट भी तय कर रखी थी। हैल्पर के लिए दो लाख, एलडीसी के लिए पांच तथा टैक्निशियन के पांच लाख रुपए तय कर रखे थे।
ठगी के शिकार बने लोग- प्रारंभिक तौर पर पीडि़तों ने 36 लोगों की लिस्ट पुलिस को सौंपी है। जिसमें संदीप डींगली, योगेश चिनालिया, निर्मला घुमनसर कलां, सुनीता घुमनसर कलां, संदीप अशोकनगर, सौरभ मामराज का बास, नवीन मामराज का बास, सोमवीर रायला, देवेंद्र मामराज का बास, नितेश मामराज का बास, अशोक गोवली, विजय रायला, मुकेश चिड़ावा, बलवीर पांथडिया, जोगेंद्र लाठिया वाली, रायसिंह काजी, राकेश गोपालपुरा, मोनिका गोपालपुरा, सरजीत घुमनसर, अजय बोला की ढाणी, राजकुमार चौहानों की ढाणी, अमित राहड़ा का बास, रोहित अशोक नगर, अंजेश बामणवास, योगेश राणासर, मुकेश राणाासर, अनुराग वाहिदपुरा, दीपक झुंझुनूं, नरेश ओजटू, सुनील मालीगांव, सुनील पातुसरी, विकास सिरसला, तपेश बाजला, रविश झुंझुनूं, संदीप धत्तरवाला, करमजीत सांखणताल आदि शामिल हैं।
पत्नी डॉ अभिलाषा पर भी आरोप पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी रमेश ने झुंझुनंू रोड पर पुरानी चिंकारा कैटिंन के पास अलीशान मकान बना रखा है। वहीं जयपुर व अन्य जगहों पर भी प्लॉट व मकान बताए जा रहे हैं। आरोपी की पत्नी डॉ.अभिलाषा बीसीएमओ कार्यालय, चिड़ावा में कार्यरत है।