झुंझुनू

नौकरी के झांसे से कमा लिए 87 लाख

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लोगों को विद्युत विभाग में विभिन्न पदों पद नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। जिसमें एलडीसी, हैल्पर, टैक्निशीयन के पद शामिल थे। जिसकी पद के अनुसार रेट भी तय कर रखी थी। हैल्पर के लिए दो लाख, एलडीसी के लिए पांच तथा टैक्निशियन के पांच लाख रुपए तय कर रखे थे।

झुंझुनूJul 29, 2021 / 02:40 pm

Rajesh

नौकरी के झांसे से कमा लिए 87 लाख

चिड़ावा. बिजली निगम में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक जिले में 36 से ज्यादा लोगों से 87 लाख 50 हजार की ठगी कर चुका है। यह मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा क्षेत्र का है।
थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि 9 जनवरी 2021 को दिनेश और प्रदीप ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि पीडि़त दिनेश सेनेटरिंग का तथा उसका सहयोगी गोवली निवासी मनीराम जाट मिस्त्री का कार्य करता था। दोनों कुछ समय पहले आरोपी खेदड़ों की ढाणी हाल झुंझुनूं रोड, चिड़ावा निवासी रमेश कुमार खेदड़ के घर पर निर्माण कार्य करने गए थे। जहां उनकी पहचान रमेश खेदड़, बलवीर फोगाट, डॉ.अभिलाषा व अभिषेक से हुई। मकान निर्माण के दौरान रमेश, उसकी पत्नी डॉ.अभिलाषा, बलवीर फोगाट, अभिषेक, दयाकौर ने दिनेश और मनीराम को झांसा दिया। उन्होंने रमेश को बिजली विभाग में उच्च पद पर कार्यरत होने तथा काफी लोगों को नौकरी लगवाने की बात कही। ऐसे में दिनेश ने अपने परिचित प्रदीप की जान-पहचान रमेश और उसके परिवार से करवा दी। जिसके बाद पीडि़त दिनेश और प्रदीप ने अपने जान-पहचान के लोगों को नौकरी दिलवाने के लिए 8 7 लाख 50 हजार रुपए लेकर आरोपी रमेश, उनकी पत्नी डॉ.अभिलाषा और बलवीर को दिए। तय समय के बाद पीडि़त नौकरी के लिए पहुंचे तो आना-कानी की जाने लगी। पीडि़त प्रदीप, दिनेश ने नौकरी का दबाव बनाया तो आरोपियों ने रुपए आगे अधिकारियों को पहुंचाने की बात कही। उन्होंने झांसा दिया कि जल्द ही नौकरी लग जाएगी। पीडि़तों के दबाव डालने पर आरोपियों ने अलग-अलग चेक दे दिए। जो कि बाद में बाउंस हो गए। पुलिस टीम में सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, हैड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, महेंद्र सिंह शामिल थे।
#Cheating in Chirawa

विभिन्न पदों पर नौकरी का झांसा-

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लोगों को विद्युत विभाग में विभिन्न पदों पद नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। जिसमें एलडीसी, हैल्पर, टैक्निशीयन के पद शामिल थे। जिसकी पद के अनुसार रेट भी तय कर रखी थी। हैल्पर के लिए दो लाख, एलडीसी के लिए पांच तथा टैक्निशियन के पांच लाख रुपए तय कर रखे थे।

ठगी के शिकार बने लोग-

प्रारंभिक तौर पर पीडि़तों ने 36 लोगों की लिस्ट पुलिस को सौंपी है। जिसमें संदीप डींगली, योगेश चिनालिया, निर्मला घुमनसर कलां, सुनीता घुमनसर कलां, संदीप अशोकनगर, सौरभ मामराज का बास, नवीन मामराज का बास, सोमवीर रायला, देवेंद्र मामराज का बास, नितेश मामराज का बास, अशोक गोवली, विजय रायला, मुकेश चिड़ावा, बलवीर पांथडिया, जोगेंद्र लाठिया वाली, रायसिंह काजी, राकेश गोपालपुरा, मोनिका गोपालपुरा, सरजीत घुमनसर, अजय बोला की ढाणी, राजकुमार चौहानों की ढाणी, अमित राहड़ा का बास, रोहित अशोक नगर, अंजेश बामणवास, योगेश राणासर, मुकेश राणाासर, अनुराग वाहिदपुरा, दीपक झुंझुनूं, नरेश ओजटू, सुनील मालीगांव, सुनील पातुसरी, विकास सिरसला, तपेश बाजला, रविश झुंझुनूं, संदीप धत्तरवाला, करमजीत सांखणताल आदि शामिल हैं।

पत्नी डॉ अभिलाषा पर भी आरोप

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी रमेश ने झुंझुनंू रोड पर पुरानी चिंकारा कैटिंन के पास अलीशान मकान बना रखा है। वहीं जयपुर व अन्य जगहों पर भी प्लॉट व मकान बताए जा रहे हैं। आरोपी की पत्नी डॉ.अभिलाषा बीसीएमओ कार्यालय, चिड़ावा में कार्यरत है।

Hindi News / Jhunjhunu / नौकरी के झांसे से कमा लिए 87 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.