धरनार्थियों की मांग है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा, सरकारी नौकरी तथा गंभीर दोनों घायलों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। अलग से धारा लगाकर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। झुंझुनूं में अवैध रूप से चल रही रेंटल गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौके पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढा, तहसीलदार, एसडीम व पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता की।
बता दें कि नयासर में सोमवार को तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर किराणा की दुकान घुस गई थी। हादसे में दुकान व दुकान के बाहर मौजूद छह लोग घायल हो गए। जिन्हें बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां से तीन की गंभीर हालात होने पर जयपुर रेफर किया गया। जहां पर एक युवक पुष्पेंद्र ने दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें