भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि राजस्थान की सभी सातों सीटों पर सर्वे, समीकरण व सहमति के फार्मूले पर केन्द्रीय नेतृत्व टिकट देगा। चुनाव की तारीख की घोषणा के तीन-चार दिन में टिकट दे दिए जाएंगे।गांधी चौक में ‘युवा शक्ति महा सदस्यता सम्मेलन’ के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दाधीच ने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री व अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, तब यह फॉर्मूला तय हुआ था, उसी के आधार पर अब भी टिकट दिए जाएंगे। कब तक मिलने के सवाल पर कहा किचुनाव आयोग जब तारीख की घोषणा करेगा, उसके तीन-चार दिन में टिकट दे दिए जाएंगे। हमारा प्रयास अभी पंद्रह प्रतिशत वोटर बढ़ाने का है। दाधीच ने दावा किया भी उप चुनाव में सभी सीट भाजपा जीतेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर पूनिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जय सिंह मांठ , पवन मावन्डिया , जगदीश खाजपुरिया , राजेंद्र शर्मा , दिनेश धाबाई , कमलकांत शर्मा , बहादुर स्वामी , बलजीत शर्मा , सतीश खींचड़ , गोविंद सिंह राठौड़ , अनूप लांबा , उमेदधनखड़ , रोहितास धांगड़ , गिरधारी लाल खींचड़ , सरोज श्योराण व सरजीत चौधरी अतिथि थे। कवि हरीश हिंदुस्तानी ने कविता सुनाई। संचालन मूलचंद झाझड़िया ने किया।