झुंझुनू

Blind Murder Case Exposed : पहले साधुओं व सेवादार ने आश्रम में शराब पार्टी की, साध्वी ने खाना परोसा तो जहर मिलाने का हुआ शक

दोनों आरोपियों लखनदास व अनुसुइया को यूपी के लखनदास के गांव मोहररा, गुस्साईगंज जिला कन्नौज में मकान से गिरफ्तार किया गया। हत्या की आरोपी अनुसुइया के पति का पहले ही निधन हो चुका है। मामले में 27 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई।

झुंझुनूJun 05, 2024 / 11:40 pm

Jitendra

झुंझुनूं. पांच दिन पहले एक साधु व उसके सेवादार की हत्या कर दोनों के शव को हरियाणा सीमा से सटे नावता गांव के कच्चे रास्ते पर फेंक दिया गया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी एक साधु व साध्वी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सिंघाना क्षेत्र के भोदन गांव के भल्लागिरी आश्रम महंत छोटेसिंह उर्फ लखनदास व साध्वी अनुसुइयादास ने ही साधु विशिष्ठ गिरी व सेवादार गौतमसिंह की हत्या की थी। आरोपी साधु ने पहले विशिष्ठ गिरी के साथ बैठकर शराब पी थी। बाद में साध्वी ने खाना परोसा तो विशिष्ठ गिरी को खाने में जहर मिलाने का शक हुआ। इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। इस पर साधु व साध्वी ने ईंट व लकड़ी से सिर पर वार कर विशिष्ठ गिरी की हत्या कर दी। उसी समय विशिष्ठ गिरी के सेवादार गौतमसिंह का वहां आना हो गया। राज खुलता देख साध्वी ने गौतम के पैर पकड़े और लखनदास ने गौतम की टी-शर्ट से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। दोनों की हत्या कर शव फेंकने के बाद साधु-साध्वी फरार हो गए। वह नेपाल भागने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने मोरा, कन्नौज निवासी छोटे सिंह उर्फ लखनदास (31) पुत्र मोनू और निमखेड़ा (जबलपुर) निवासी अनुसुईयादास त्यागी (57) पत्नी रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / Blind Murder Case Exposed : पहले साधुओं व सेवादार ने आश्रम में शराब पार्टी की, साध्वी ने खाना परोसा तो जहर मिलाने का हुआ शक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.