जानकारी के अनुसार हांसलसर गांव के वार्ड नं 9 में रहने वाले रामजीलाल मीणा के घर पर शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे कैपर गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने 11 राउंड फायर किए। बदमाशों के पास करीब आठ दस कैपर गाड़ियां थी, जिन्हें घर से करीब तीन – चार सौ मीटर दूर खड़ी कर दी गई। बाद में एक बाइक घर के सामने आकर रुकी। उस पर दो जने थे, जिन्होंने बाहर खड़े -खडे़ फायरिंग की। बाद में दो -तीन बदमाशों ने दीवार फांदकर अंदर आकर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें
गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज बॉयफ्रेंड ने उसके पति को मारी गोली, 1 महीने पहले हुई थी शादी, मचा हड़कंप
घर पर आग लगाने की बात के बदले में हुई फायरिंग
बताया जा रहा है कि 16 नवबर 2024 को आदित्य मीणा और हेमंत मान के भाई की आपस में कहासुनी हो गई। इस पर आदित्य मीणा और उसके दोस्तों ने हेमंत के घर में घुस कर मारपीट और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से गुढ़ागौड़जी थाने में परस्पर मामले दर्ज कराए गए थे। उसी बात का बदला लेने के लिए हेंमत मान ने अपने साथियों के साथ शुक्रवार को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। हेमंत मान एक मामले में फरार भी चल रहा है। मामले की जांच कर रहे नवलगढ़ डिप्टी राजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर गुढ़ागौड़जी थाने पहुंचे थे। मामले की बारीकी से जांच कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।मामला दर्ज
गुढ़ागौड़जी थाने में रामजीलाल मीणा पुत्र लछुराम मीणा ने इलाखर निवासी हेमंत मान पुत्र राजेश मान, हिमांशु मान पुत्र राजेश मान, नालपुर निवासी आजाद सिंह, हांसलसर निवासी अजय पुत्र लालचंद शिवराण, विकास फौजी सहित चार पांच अन्य के खिलाफ घर में घुस कर फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है। यह भी पढ़ें