राजस्थान के झुंझुनूं जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। 26, 27 व 28 दिसम्बर को मावठ, मेघगर्जना व ओले गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। बुधवार को जिले में शीतलहर चली और घना कोहरा छाया। घने कोहरे की वजह से सुबह-सुबह दृश्यता कम रही। चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। जिले में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई। शहरी क्षेत्र में दस और ग्रामीण क्षेत्र में 11 बजे तक कोहरे का असर रहा। इसके बाद निकली धूप ने लोगों को तेज सर्दी से राहत दी। लेकिन शाम ढलने के साथ ही फिर से सर्दी का दौर शुरू हो गया। दिनभर शीतलहर चलने से लोग धूजते रहे। मंगलवार रात को ही अंचल कोहरे की आगोश में लिपट गया। पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार रात का तापमान 2.9 डिग्री की गिरावट के साथ 6.6 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया।