जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 24 निवासी एक व्यक्ति के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल लोग जैसे ही श्मशान भूमि में पहुंचे तो पेड़ पर लगे छते से मधुमक्ख्यिों ने अंतिम संस्कार में आए लोगों पर हमला बोल दिया। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। लोग मधुमक्ख्यिों से बचने के लिए इधर-उधर दौड़े। मधुमक्ख्यिों के काटने से कई लोग मौके पर ही बेसुध हो गए।
घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से पहुंचाया अस्पताल
मौके से पूर्व पार्षद रामवतार रैगर व प्रवीण रैगर, मदनलाल ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायल लोगों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ. वरुण वर्मा की देखरेख में घायल लोगों का एमओ डॉ. महावीर प्रसाद, डॉ. बनवारीलाल बाकोलिया सहित नर्सिंग स्टॉफ की ओर से तुरंत उपचार शुरू किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. वरुण वर्मा ने बताया कि अस्पताल में 25 लोगों को भर्ती किया गया। अस्पताल में भर्ती लोगों उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यह भी पढ़ें