झुंझुनू

Jhunjhunu News: अंतिम संस्कार के वक्त श्मशान में हुआ कुछ ऐसा… मच गई अफरा-तफरी, 25 घायल

एक व्यक्ति के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल लोग जैसे ही श्मशान भूमि में पहुंचे तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

झुंझुनूNov 07, 2024 / 10:32 am

Anil Prajapat

झुंझुनूं। मुकुंदगढ़ कस्बे के मंडावा रोड स्थित श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब अंतिम संस्कार में आए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के काटने से लगभग 25 के करीब लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 24 निवासी एक व्यक्ति के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल लोग जैसे ही श्मशान भूमि में पहुंचे तो पेड़ पर लगे छते से मधुमक्ख्यिों ने अंतिम संस्कार में आए लोगों पर हमला बोल दिया। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। लोग मधुमक्ख्यिों से बचने के लिए इधर-उधर दौड़े। मधुमक्ख्यिों के काटने से कई लोग मौके पर ही बेसुध हो गए।

घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से पहुंचाया अस्पताल

मौके से पूर्व पार्षद रामवतार रैगर व प्रवीण रैगर, मदनलाल ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायल लोगों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ. वरुण वर्मा की देखरेख में घायल लोगों का एमओ डॉ. महावीर प्रसाद, डॉ. बनवारीलाल बाकोलिया सहित नर्सिंग स्टॉफ की ओर से तुरंत उपचार शुरू किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. वरुण वर्मा ने बताया कि अस्पताल में 25 लोगों को भर्ती किया गया। अस्पताल में भर्ती लोगों उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें

क्या 550 सरपंचों का बढ़ेगा कार्यकाल? भजनलाल सरकार कर रही मंथन

पूर्व में भी कई बार हो चुकी है घटना

श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार में आए लोगों पर पूर्व में भी मधुमक्खियों द्वारा हमला किया जा चुका है। लगातार इस तरह की घटना के बाद भी सुरक्षा को लेकर कोई बंदोबस्त नहीं है। दाह संस्कार में उठने वाला धुआं मधुमक्खियां के लिए खतरनाक होता है। बीते कुछ वर्षों में इस तरह की घटना में बढ़ोतरी हुई है ।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की 7 सीटों पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों में अलवर सबसे आगे

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu News: अंतिम संस्कार के वक्त श्मशान में हुआ कुछ ऐसा… मच गई अफरा-तफरी, 25 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.