झुंझुनू

बास्केटबाल: इस खबर में देखें पहले दिन के नतीजे

संघ के सचिव डॉक्टर सुशील यादव ने बताया बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ ने बीकानेर को 51-11 से, कोटा ने सिरोही को 48-33 से, जोधपुर ने अलवर को 42-21 से व राजसमंद ने नागौर को 52-25 से हराया। इसी प्रकार जयपुर ने चित्तौड़गढ़ को 40-7 से, भीलवाड़ा ने अजमेर को 55-31 से हराया।

झुंझुनूJun 16, 2023 / 10:52 pm

Rajesh

बास्केटबाल: इस खबर में देखें पहले दिन के नतीजे

Basketball Tournament In Jhunjhunu
झुंझुनूं. राजस्थान बास्केटबाल संघ की ओर से संजीव मेमोरियल राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई। संघ के सचिव डॉक्टर सुशील यादव ने बताया बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ ने बीकानेर को 51-11 से, कोटा ने सिरोही को 48-33 से, जोधपुर ने अलवर को 42-21 से व राजसमंद ने नागौर को 52-25 से हराया। इसी प्रकार जयपुर ने चित्तौड़गढ़ को 40-7 से, भीलवाड़ा ने अजमेर को 55-31 से हराया। बालक वर्ग में हनुमानगढ़ ने जालौर को 71-10 से, चित्तौड़गढ़ ने सिरोही को 37-7 से, जयपुर ने नागौर को 45-14 से, जोधपुर ने जैसलमेर को 87-76 से, कोटा ने उदयपुर को 80-61 से चित्तौड़गढ़ ने सिरोही को 35-7 से पराजित किया। यादव ने बताया कि प्रतियोगिता गिरधारी लाल के पुत्र संजीव की स्मृति में करवाई जा रही है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार थे। अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भाम्बू ने की। विशिष्ट अतिथि बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दर्शन सिंह जोडि़या, मोतीलाल कॉलेज के मयंक झुंझुनूंवाला, गुलजारी लाल शर्मा, आत्माराम टीबड़ा, पूर्व खेल अधिकारी किशन सिंह, पवन केडिया, राम गोपाल कुमावत, राजकुमार मोरवाल व सुमन मोदी थे। इस दौरान राजीव कुमार, महेंद्र सिंह, निर्मल सिंह सहित अनेक खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे। टीमों के श्रेष्ठ खिलाडि़यों का चयन कर राज्य की टीम बनाई जाएगी। यह टीम बाद में नेशनल खेलने जाएगी।
———————-
फैक्ट फाइल
बालक टीम: 23

बालिका टीम:17
समापन: 18 जून

प्रतियोगिता स्थल: केशव स्कूल, एसएस मोदी, राणी सती स्कूल व मोतीलाल कॉलेज।

Hindi News / Jhunjhunu / बास्केटबाल: इस खबर में देखें पहले दिन के नतीजे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.