झुंझुनू

आप बनवाना चाहते हैं आयुष्मान भारत कार्ड तो पढ़ें यह खबर

पहले गूगल प्ले स्टोर से पीएमजेएवाय एप डाउनलोड करना होगा। फिर पीएमजेएवाय एप के माध्यम से लाभार्थी द्वारा स्वयं या आशा, एएनएम एवं सीएचओ द्वारा पोर्टल या एप पर लाॅगिन करके अपने आधार कार्ड को सत्यापित करके ई-केवाईसी कार्य किया जा सकता है। सत्यापन के बाद ऑनलाइन कार्ड ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।

झुंझुनूDec 21, 2023 / 12:12 pm

Rajesh

आप बनवाना चाहते हैं आयुष्मान भारत कार्ड तो पढ़ें यह खबर

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana
अगर आप आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।
केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड जरूरतमंद परिवारों को बीमारी के समय सहारा बनेगा। जिन लोगों के कार्ड अभी नहीं बने हैं, वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। शिविरों में वर्ष 2011 के पात्र परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान भारत ई-केवाईसी पहचान कार्य किया जा रहा है। इसमें जिले में 6 लाख 94 हजार 483 सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है जिसमें से अब तक करीब 3 लाख 17 हजार 143 कार्ड अभी बन चुके हैं। जिला प्रशासन का दावा है कि जनवरी तक अधिकतर कार्ड बना दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।
एक्सपर्ट व्यू

पहले गूगल प्ले स्टोर से पीएमजेएवाय एप डाउनलोड करना होगा। फिर पीएमजेएवाय एप के माध्यम से लाभार्थी द्वारा स्वयं या आशा, एएनएम एवं सीएचओ द्वारा पोर्टल या एप पर लाॅगिन करके अपने आधार कार्ड को सत्यापित करके ई-केवाईसी कार्य किया जा सकता है। सत्यापन के बाद ऑनलाइन कार्ड ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है। यह कार्ड लाभार्थी को राजकीय एवं निजी अस्पताल में निःशुल्क इलाज लेने में सहायता करेगा।
डॉ. राजकुमार डांगी, सीएमएचओ
इनका कहना है
पूरे राजस्थान में लगभग इतने ही कार्ड बनाए जा रहे हैं। हमने लक्ष्य दे रखे हैं। जनवरी तक सभी कार्ड बन जाएंगे। पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा कार्ड झुंझुनूं में बन रहे हैं।
बचनेश अग्रवाल, जिला कलक्टर झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / आप बनवाना चाहते हैं आयुष्मान भारत कार्ड तो पढ़ें यह खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.