छोटे सी जगह में ऑपरेशन थिएटर और वार्ड
जमजम अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर और वार्ड भी बने हुए पाए गए। अस्पताल में ही मेडिकल स्टोर भी था। कोई एलोपैथिक चिकित्सक नहीं मिला जबकि नियमानुसार अस्पताल में एलोपैथिक चिकित्सक का होना जरूरी होता है। अस्पताल के रजिस्टर में रोगियों के नाम भी इंद्राज मिले हैं। टीम ने रजिस्टर को जब्त कर लिया है।2021 के बाद गुपचुप तरीके से चल रहा था अस्पताल- डॉ. डांगी
: अस्पताल कितने दिन से चल रहा था? : रेकॉर्ड के अनुसार 2021 तक अस्पताल में चिकित्सक थे। इसके बाद से अब तक बिना चिकित्सकों के ही चल रहा था। : अस्पताल संचालक इमरान कौन है? : इमरान नर्सिंगकर्मी है और वही अस्पताल चला रहा था। :अस्पताल में कितना स्टाफ है? : अस्पताल में दो का ही स्टाफ है। नर्सिंगकर्मी इमरान व एएनएम सुमन के अलावा कोई नहीं।
: अब तक कितने रोगी देख चुके हैं? : अस्पताल का रेकॉर्ड जब्त किया है। इसकी जांच की जा रही है। : इतने दिन से बिना चिकित्सकों के अस्पताल चल रहा था। कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
: गुपचुप तरीके से अस्पताल चल रहा था। इसकी सूचना नहीं थी। सूचना लगते ही कार्रवाई की गई है। : कार्रवाई के तहत क्या किया गया? : अस्पताल के बाहर संचालित मेडिकल स्टोर से दवाइयों को जब्त किया गया है। इसके अलावा अन्य मेडिकल उपकरण जब्त किए गए हैं।
: क्या अस्पताल में ऑपरेशन किए जाते हैं? : यह जांच का विषय है। छोटे से अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर बना हुआ है और वार्ड भी है। : बीएससी नर्सिंगकर्मी व एएनएम क्या मरीज देखते मिले?
: हां, दोनों मरीज देख रहे थे और दवा भी दे रहे थे। वहां पर रजिस्टर भी मिला है। जिसमें मरीजों के नाम मिले हैं। : अब आगे क्या कार्रवाई होगी? : उपकरण व दवा बरामद की हैं। नयासर निवासी अस्पताल संचालक इमरान व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।