झुंझुनू

Accused dies in police custody : थानाधिकारी, हैड कांस्टेबल व संतरी लाइन हाजिर

मंड्रेला थानाक्षेत्र की युवती से बलात्कार के मामले में पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी कोतपूतली निवासी गौरव शर्मा को जयपुर से 25 मई को गिरफ्तार किया था। वह पांच दिन से पुलिस रिमांड पर था। बुधवार दोपहर तीन बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसे बेहोशी की हालात में मंड्रेला सीएचसी लेकर पहुंची। जहां से उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। झुंझुनूं अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

झुंझुनूMay 31, 2024 / 01:33 am

Jitendra

पुलिस कस्टडी में मौत के बाद सीएचसी मंड्रेला में आरोपी युवक

मंड्रेला पुलिस थाने में बलात्कार के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी की बुधवार को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। पुलिस ने मौत का कारण हीट स्ट्रोक बताया था लेकिन गुरुवार को मृतक के परिजन मंड्रेला पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर आरोपी के साथ बूरी तरह से मारपीट करने आरोप लगाया और दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। इस पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने थानाधिकारी रवींद्र कुमार, हैड कांस्टेबल (डीओ) धर्मपाल व संतरी मिनाक्षी को जांच होने तक लाइन हाजिर कर दिया। एसपी से मिले आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए।

परिजन ने यह लगाए आरोप

कोटपुतली के बुचाहेडा के वार्ड नंबर 17 निवासी गौरव शर्मा (35) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा को युवती से बलात्कार के मामले में 25 मई को गिरफ्तार किया गया था। वह पुलिस रिमांड पर चल रहा था, बुधवार को उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि गौरव के खिलाफ बलात्कार का झूठा मामला दर्ज किया गया था। लडक़ी ने अपनी मर्जी से गौरव के साथ शादी की बात भी पुलिस के सामने कबूली थी। लेकिन बाद में किसी के दबाव में आकर उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया गया। पुलिस ने उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। वह पांच दिन के रिमांड पर चल रहा था। इस दौरान थाने में उसके साथ बूरी तरह मारपीट की गई, इससे गौरव की मौत हो गई।

Hindi News / Jhunjhunu / Accused dies in police custody : थानाधिकारी, हैड कांस्टेबल व संतरी लाइन हाजिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.