scriptदेश का पहला सैन्य शक्ति स्मारक शुरू होने से पहले दुर्दशा का शिकार | Patrika News
झुंझुनू

देश का पहला सैन्य शक्ति स्मारक शुरू होने से पहले दुर्दशा का शिकार

शौर्य उद्यान आज इस कदर दुर्दशा का शिकार है कि उसे देखकर हर कोई बोलने से नहीं हिचकेगा कि यह क्या स्थिति बनी हुई है। कपड़े में ढकी शहीद की प्रतिमाएं, प्रतिमाओं पर लगे शीशे टूट चुके हैं। भवन के अंदर फैली गंदगी और भवन के बाहर खड़े झाड़-झंखाड़ इस बाद की गवाही दे रहे हैं कि भवन की दो एग्जीबिशन गैलरी और एक प्लाजा ऑफ फ्रीडम की स्थिति देखने लायक नहीं हैं।

झुंझुनूAug 17, 2021 / 06:22 pm

Jitendra

झुंझुनूं. दोरासर गांव स्थित सैन्य शक्ति स्मारक में सैनिक प्रतिमा पर जमी मिट्टी।
1/7
झुंझुनूं. दोरासर गांव स्थित सैन्य शक्ति स्मारक में कपड़े से ढकी शहीद की प्रतिमा।
2/7
झुंझुनूं. दोरासर गांव स्थित सैन्य शक्ति स्मारक शहीद प्रतिमा पर लगाया गया शीशा टूटा हुआ।
3/7
झुंझुनूं. दोरासर गांव स्थित सैन्य शक्ति स्मारक पर सैनिकों की प्रतिमाओं पर जमी मिट्टी।
4/7
झुंझुनूं. दोरासर गांव स्थित सैन्य शक्ति स्मारक शहीद प्रतिमा पर लगाया गया शीशा टूटा हुआ।
5/7
झुंझुनूं. दोरासर गांव स्थित सैन्य शक्ति स्मारक में लगी 1971 में हुए भारत -पाक युद्ध के दौरान आत्म समर्पण का ऐतिहासिक पल।
6/7
झुंझुनूं. दोरासर स्थित सैन्य शक्ति स्मारक के भवन परिसर गंदगी से अटा हुआ।
7/7

Hindi News / Photo Gallery / Jhunjhunu / देश का पहला सैन्य शक्ति स्मारक शुरू होने से पहले दुर्दशा का शिकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.