थानाधिकारी बनवारीलाल यादव ने बताया कि तलोठ तन नारनौल निवासी सागरमल जांगिड़ (50) व उसकी पत्नी उर्मिला देवी (48) बाइक पर और सागरमल कासाला विनोद जांगिड़ (55) व उसकी पत्नी बिमला देवी (52) स्कूटी पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां तातीजा गांव में शोक सभा में शामिल होकर वापस अपने गांव जा रहे थे।
मांजरी बस स्टैण्ड के पास सिंघाना की तरफ से आई लग्जरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तलोठ तन नारनौल निवासी उर्मिला, मिर्जापुर-बाछोद निवासी विनोद जांगिड़ व उसकी पत्नी बिमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सागरमल जांगिड़ ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक, स्कूटी व कार को जब्त कर लिया तथा कार चालक मौके से फरार हो गया। उसकी पुलिस तलाश कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए हैं।
भाई ने ही नाबालिग को उकसाकर की भाई-भाभी की हत्या,अवैध संबंधों के चलते हुई थी वारदात
कार का ने ढहाया कहर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिंघाना की तरफ से आ रही कार तेज रफ्तार में थी। उसने बाइक व स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मारी। करीब दो सौ मीटर तक बाइक व स्कूटी को घसीटती हुई ले गई। इससे बाइक व स्कूटी चकनाचूर हो गई।
हरियाणा पुलिस में है बेटी
मृतक सागरमल के एक बेटा व एक बेटी है। बेटी दीपिका हरियाणा पुलिस में कार्यरत है, जबकि बेटे दीपेश ने 12वीं पास की है। वहीं मृतक विनोद के दो बेटे हैं। इनमें से एक बेटा बबलू रेलवे पुलिस में है और एक बेटा संदीप प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत है।
इस खिलाड़ी ने ओलंपिक में 64 देशों को पीछे छोड़ जीता था गोल्ड मेडल, अब कर रहा मनरेगा में मजदूरी
विधायक पूनिया ने घायल को भिजवाया अस्पताल
विधायक सुभाष पूनिया ने मांजरी बस स्टैण्ड के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुए सागरमल जांगिड़ को निजी वाहन से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। पूनिया नारनौल होते हुए जयपुर जा रहे थे। बीच में हादसा हुआ देखकर रुक गए और घायल सागरमल जांगिड़ को निजी वाहन से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि बीच रास्ते में ही सागरमल ने दमतोड़ दिया।
शोकसभा में बैठने गए थे
तातीजा गांव-तलोठ तन नारनौल निवासी बिमला देवी के मामा के मामा तातीजा में रहते हैं। वहां रुकमणी देवी के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल होकर लौट रहे थे।
इनका कहना है
सिंघाना की तरफ से आई कार ने आगे चल रही बाइक व स्कूटी के टक्कर मार दी। हादसे में दो महिला व दो व्यक्तियों की मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
मुकेश चौधरी, डीएसपी बुहाना।