दोनों ही छोटे बच्चे थे जो भोजन पानी की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं थे। अपनी मां से कैसे बिछड़े इसकी जांच भी की जा रही है। लगातार प्रजनन से बढ़ रहा पैंथर का कुनबा जंगल के लिए अच्छी खबर थी। लेकिन एक सप्ताह में ही दो पैंथर वह भी मादा पैंथर की मौत होना वन विभाग के लिए चिंता बनी हुई है।
झुंझुनू•Nov 25, 2024 / 10:07 pm•
Jitendra
Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu news : भूख से 7 दिन में 2 मादा पैंथरों की मौत