16 जून को मिलेगा उक्त पशुपालकों को यह मुआवजा 16 जून को दिया जाएगा। उच्चाधिकारियों की हुई वीसी में सभी जिले के पशुपालन अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते शनिवार तक 1455 पशुपालकों का वेरिफिकेशन हो चुका है। कई पशुपालकों के वेरिफिकेशन में दिक्कतें आ रही हैं। किसी पशुपालक के खाते बंद हैं तो किसी के जन आधार में त्रुटि होने के कारण दिक्कत आ रही है।
1455 पशुपालकों के डाटा वेरिफिकेशन 1455 पशुपालकों के डाटा वेरिफिकेशन हो चुका है। कुल 1711 पशुपालकों को दुधारू पशुओं की मौत पर मुआवजा दिया जाएगा। वीसी में 16 जून तक मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं। एक दुधारू पशु की मौत पर चालीस हजार रुपए दिए जाएंगे।
डॉ. रामेश्वरसिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, झुंझुनूं