एक सभा को भी करेंगे संबोधित मुख्यमन्त्री अन्दर लक्ष्मी गेट से रोड शो प्रारम्भ कर बड़ा बाजार, मालिनों का चौराहा, मिठाई बाजार, बिसाती बाजार, गन्दीगर टपरा, राई का ताजिया होकर अंदर दतिया गेट होते हुए बाहर दतिया गेट पहुंचेंगे। बाहर दतिया गेट में वह सभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे वापस पुलिस लाइन आकर विशेष हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
एक घंटे चलेगा रोड शो मुख्यमंत्री के रोड शो में लगभग एक घण्टे का समय प्रस्तावित किया गया है, लेकिन शहर के मुख्य बाजार तथा मोहल्लों में होकर रोड शो निकलने से 1.30 से 2 घण्टे का समय लग सकता है। शहर क्षेत्र में रोड शो का कार्यक्रम मिलने के बाद भाजपा ने इसको भव्य रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा के जिलाध्यक्ष (महानगर) हेमन्त परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री 15 मई की शाम को अंदर लक्ष्मी गेट से रोड शो करेंगे।