bell-icon-header
झांसी

बेटे को सांप ने काटा तो जिंदा सांप सहित हॉस्पिटल पहुंच गया पिता, इमरजेंसी वार्ड में मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक 14 साल के किशोर को सांप ने काट लिया। किशोर के परिवार ने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद किया और बच्चे को लेकर इलाज कराने पहुंच गए। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।

झांसीSep 06, 2024 / 07:32 pm

Prateek Pandey

झांसी जिले में घर में जमीन पर सो रहे 14 साल के एक बच्चे को सांप ने डस लिया। बच्चे के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों ने डिब्बे में बंद सांप डॉक्टरों को दिखाने के लिए जा पहुंचे।

डिब्बे में सांप बंद कर अस्पताल पहुंचा परिवार

जमीन पर सो रहे बच्चे को सांप काटने के बाद परिवार के लोगों ने सपेरे को बुलाया और सांप को पकड़ लिया। इसके बाद सांप को एक डिब्बे में बंद कर बच्चे को साथ लेकर सभी इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को डिब्बे में बंद सांप दिखाते हुए पिता ने बताया कि इसी सांप ने बच्चे को काटा है। डिब्बे में बंद सांप को देखकर इमरजेंसी वार्ड में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

नकली नोट छापने वाले मदरसे के तीन बैंक एकाउंट सीज, जानिए क्या है लाल रजिस्टर का राज

दरअसल यह पूरा मामला झांसी के नन्दनपुरा का है। यहां रात के समय एक बच्चे को सांप ने काटा तो उसने माता-पिता को जामकारी दी। आनन-फानन परिवार ने एक सपेरे की मदद लेकर सांप को पकड़ा और डिब्बे में बंद किया। इसके बाद बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे भर्ती कराया गया।

मन्दिर में बैठकर करते रहे प्रार्थना

एक तरफ जहां डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज करना शुरू वहीं दूसरी ओर परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज के ही परिसर के शिव मन्दिर में बच्चे के ठीक होने की प्रार्थना करना शुरू किया।

Hindi News / Jhansi / बेटे को सांप ने काटा तो जिंदा सांप सहित हॉस्पिटल पहुंच गया पिता, इमरजेंसी वार्ड में मची अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.