दूसरी ओर अब देश के लोगों को मानसून से बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। अब जल्द ही यानि एक दो दिन में मानसून केरल के रास्ते भारत में दस्तक देने जा रहा है, जिसकी ओर किसान टकटकी लगाए देख रहे हैं। बीते साल की अपेक्षा इस बार मानसून दो से तीन दिन की देरी से चल रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें
इंतजार खत्म, यूपी में शुरू होने वाली है मानसून की झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का ये अलर्ट
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्टमौसम विभाग ने बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इलाहाबाद, हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।