15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : इन सड़कों पर बनेंगे वे-इन मोशन ब्रिज, बगैर रुके वाहनों का हो जाएगा वजन

Jhansi News : बालू घाट, क्रशर बाहुल्य क्षेत्र की सड़कों पर बनेंगे वे-इन मोशन ब्रिज।चलते-चलते हो जाएगी वाहन की तुलाई, ओवरलोड होने पर होगी कार्यवाही। जनपद की 4 सड़कों को चिह्नित कर शासन को भेजा गया प्रस्ताव।

2 min read
Google source verification
a3

झांसी में बनेंगे वे-इन मोशन ब्रिज।

Jhansi News : सड़कों को उघडने से बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने ऐसी योजना बनाई है, जिससे वाहनों की चलते-चलते में तुलाई हो जाएगी। ओवरलोड होने पर न सिर्फ चालान होगा, बल्कि गाड़ी को रोककर मौके पर ही उससे ओवरलोड मटेरियल उतरवा दिया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी जनपद की ऐसी 4 सड़कों पर वे-इन मोशन ब्रिज बनाने जा रहा है, जो बालू घाट और क्रशर बाहुल्य क्षेत्र से जुड़ी हैं, जहाँ से खनिज का अधिक परिवहन होता है। सड़कों के सबसे बड़े दुश्मन पानी और ओवरलोड वाहन हैं। खास तौर से बालू से लदे ट्रक और डंपर। दरअसल बालू से लदे वाहनों से पानी गिरता हुआ जाता है और उसके ऊपर से ही ओवरलोड वाहन के पहिये गुजरते हैं। इससे सड़क डामर के साथ कंक्रीट को छोड़ देते हैं, जिससे सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं। ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जनपद की 4 सड़कों पर वे-इन मोशन ब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।


ब्रिज पर पहिया चढ़ते ही हो जाएगी तुलाई

इन ब्रिज पर जैसे ही वाहनों का पहिया चढ़ेगा तो उसकी तुलाई हो जाएगी। स्क्रीन पर तुरंत उसका भार आ जाएगा। ओवरलोड होने पर आरटीओ विभाग चालान कर कार्यवाही करेगा। साथ ही ओवरलोड माला को वहीं पर उतरवाया जाएगा। इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड-3) ऐ. राहुल शर्मा ने बताया कि 4 ऐसे स्थान पर वे-इन-मोशन ब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जहां से खनिज से लदी ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। ब्रिज पर गाड़ी की तुलाई हो जाएगी और ओवरलोड होने पर कार्यवाही होगी। इससे ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगेगा, जिससे सड़कें जल्दी खराब नहीं होगी।

यहां बनेंगे वे-इन मोशन ब्रिज

झांसी निर्माण खण्ड-3 की दबोह, पूंछ, गुरसराय, टीकमगढ़ मार्ग की कुल लम्बाई 106.09 किलोमीटर है। जिसमें 26.40 किलोमीटर पर ब्रिज बनेगा। इस सड़क से एरच, ढिकौली, टेहरका, गेंदा व अन्य बालू घाटों से निर्माण सामग्री का आवगमन जनपद के साथ ही मध्य प्रदेश व अन्य जिलों को होता है। झांसी निर्माण खण्ड-3 की हमीरपुर, राठ, चिरगांव मार्ग 169.70 किलोमीटर का है। इसमें 126.30 किलोमीटर पर ब्रिज बनेगा। इस मार्ग पर हबुपुरा खदान, खरवांच, देवरी व अन्य बालू घाट हैं। झांसी निर्माण खण्ड-3 के हमीरपुर, राठ, चिरगांव मार्ग पर 188.70 किलोमीटर पर भी ब्रिज बनेगा। यहाँ से रामनगर खदान, लुहरगांव आदि घाट हैं। प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग की दबोह, पूंछ, गुरसराय, टीकमगढ़ मार्ग पर 57.90 किलोमीटर पर ब्रिज बनेगा। यहाँ पर लगभग एक दर्जन क्रशर के साथ ही हबुपुरा खदान, रामनगर, लुहरगाँव व अन्य बालू घाट हैं।