रूट और सुविधाएं:
यह ट्रेन बरेली से शुरू होकर चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, जलगांव और मनमाड होते हुए मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन में 11 एसी 3 टियर, 4 एसी 2 टियर और 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच होंगे। इसमें कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों को आरामदायक सफर के लिए ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें सेंसर आधारित लाइटिंग, ऊर्जा-कुशल ओवरहेड लाइटिंग और बेहतर सीढ़ियां शामिल हैं। एसी 3 टियर कोच में भारतीय रेलवे साइड बर्थ कुशनिंग बढ़ाएगी, जिससे यात्रियों को अधिक आराम मिलेगा।