कमजोर रहेगा मानसून मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की सक्रियता में कमी आ रही है। आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में मानसून सामान्य रहेगा। इसके अलावा बुंदेलखंड में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। यहां के झांसी सहित आस-पास के जिलों में झुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।
बढ़ने लगा तापमान सोमवार से ही तापमान बढ़ने लगा। आसमान में धूप खिलने के साथ-साथ उमस बढ़ गई। झांसी में रविवार को 32.2 डिग्री था जबकि सोमवार को 34.7 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया। मंगलवार को झांसी में बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जबकि तापमान में वृद्धि के साथ चिपचिपी गर्मी का लोगों को एहसास सताता रहेगा।