जून में हुई सामान्य से ज्यादा इस बार भी तय अवधि में मानसून ने दस्तक दे दी। इसके बाद कई बार बारिश हुई और माह के अन्त में औसत से अधिक बरसात दर्ज की गई। जून माह में यहां 94.16 मिमी (3.70 इंच) बारिश हो गई। जुलाई माह में भी रुक-रुक कर बरसात होती रही और शुरुआती 19 दिन में जनपद में 131.77 मिमी औसतन बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक 181.06 मिमी (7.12 इंच) बारिश मऊरानीपुर में हुई, जबकि मोठ में 179.02 मिमी (7.04 इंच), टहरौली में 128.30 मिमी (5.05 इंच) व महानगर में 118.46 मिमी (4.66 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई। पर, पिछले 3 साल की तरह गरौठा में इस बार भी बेहद कम बारिश हुई। जुलाई माह में यहां सिर्फ 52 मिमी बारिश ही हुई। पिछले साल भी गरौठा सूखा रह गया था, जिससे अब यह भू-भाग संकट में आ गया है।
जुलाई में तहसीलवार बारिश झांसी सदर : 118.46 मिमी (4.66 इंच) मोठ: 179.02 मिमी (7.04 इंच) मऊरानीपुर : 181.06 मिमी (7.12 इंच) गरौठा : 52 मिमी (2.04 इंच) टहरौली : 128.30 मिमी (5.05 इंच)