झांसी

कोरोना पॉजिटिव पत्नी के लिए इस्तीफा देने वाले सीओ मनीष सोनकर ने वापस लिया इस्तीफा, कही ये बात

Jhansi Sadar CO Manish Chandra Sonkar return resignation: कोरोना संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए छुट्टी न मिलने पर इस्तीफा देने वाले झांसी में सीओ सदर के पद पर तैनात मनीष चन्द्र सोनकर आखिरकार मान ही गये हैं।

झांसीMay 05, 2021 / 03:25 pm

नितिन श्रीवास्तव

कोरोना पॉजिटिव पत्नी के लिए इस्तीफा देने वाले सीओ मनीष सोनकर ने वापस लिया इस्तीफा, कही ये बात

झांसी. Jhansi Sadar CO Manish Chandra Sonkar return resignation: कोरोना संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए छुट्टी न मिलने पर इस्तीफा देने वाले झांसी में सीओ सदर के पद पर तैनात मनीष चन्द्र सोनकर आखिरकार मान ही गये हैं। जिसके बाद सीओ मनीष सोनकर ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। डिप्टी एसपी मनीष सोनकर ने इसकी पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि झांसी रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने उनसे फोन पर बात कर परिवार की स्थिति और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने परिस्थितियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि इन परिस्थितियों में मुझे छुट्टी मिलनी चाहिए थी। डीआईजी रेंज झांसी से हुई वार्ता से संतुष्ट हूं। इसलिए अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं।
डीसीपी ने वापस लिया इस्तीफा

इसके साथ ही डिप्टी एसपी मनीष सोनकर ने आगे लिखा है कि डीआईजी की एडीजी जोन कानपुर और डीजीपी से वार्ता हुई है। समस्त उच्च अधिकारी इस संकट के समय में मेरे साथ हैं और हमारे साथ कुछ भी गलत नहीं होगा। डीआईजी रेंज झांसी से हुई वार्ता से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं कि उन्होंने अपने सब-ऑर्डिनेट के दर्द को समझा। मेरे परिवार के कई लोग उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं और निरंतर सेवाएं दे रहे हैं और कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मनीष चन्द्र सोनकर ने कहा कि इस पूरे प्रकरण से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है, इसलिए मैं अपनी तरफ से प्रकरण को बंद करना चाहता हूं। मैंने भावनागत मनोस्थिति में जो त्यागपत्र दिया था, उसको अस्वीकृत करने के लिए उच्चाधिकारियों से निवेदन करता हूं।
छुट्टी न देने का लगाया था आरोप

आपको बता दें कि एसएसपी रोहन पी कनय पर कोविड संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए छुट्टी न देने का आरोप लगाकर मनीष सोनकर ने 2 मई को इस्तीफा दे दिया था। इस खबर के सोशल मीडिया की सुर्खियां बनने से पुलिस प्रशासन पर उंंगलियां उठनी शुरू हो गई थीं। इसके साथ ही पीपीएस एसोसिएशन के द्वारा डीएसपी मनीष सोनकर के समर्थन में उतर आने से पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आ गया और मामला बिगड़़ते देख सीओ मनीष सोनकर को समझा-बुझा कर इस्तीफा वापस कराया गया।
यह भी पढ़ें

कानपुर पुलिस कमिश्नर की शानदार पहल…चलो एक जान बचाएं, चारों तरफ जमकर हो रही तारीफ

Hindi News / Jhansi / कोरोना पॉजिटिव पत्नी के लिए इस्तीफा देने वाले सीओ मनीष सोनकर ने वापस लिया इस्तीफा, कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.