गुरुवार को खोले गए थे 18 गेट झांसी मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी का बहाव बहने लगा है। गुरुवार की माताटीला बांध के 18 गेट खोल कर 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। शुक्रवार को बेतवा में जलस्तर और बढ़ गया।
अब 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया इसलिए माताटीला बांध से लगभग 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाने लगा। शासन ने बेतवा नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों अलर्ट जारी कर दिया है। क्योंकि मध्य प्रदेश में बारिश अधिक होने के कारण बेतवा का जल शाम तक स्तर और बढ़ सकता है।