ये भी पढ़ें- केक लूट पर मायावती का तगड़ा हमला, भतीजे आकाश के लिए कहा – अब तो उनके जूते-चप्पलों की कीमतों को भी… अब ब्रह्मदत्त द्विवेदी तो हैं नहीं- उमा भारती ने कहा कि मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि मैं मायावती के लिए चिंतित हूँ। उनका फोन मेरे पास कभी भी आ जाएगा क्योंकि ब्रह्मदत्त द्विवेदी तो अब हैं नहीं। जब गेस्ट हाउस कांड हुआ था तब ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचाई थी। मायावती ने तो यहाँ तक कहा था कि उनकी जान ही नहीं, इज्जत को भी खतरा था। उन्हें बचाने का काम ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने किया था। जिन्होंने उनकी जान और इज्जत पर हमला बोला थे, आज उनसे हाथ मिला लिया है। उन्होंने पत्रकारों से आगे कहा कि आप लोग मेरा मोबाइल नंबर उनके आफिस भिजवा दो। जैसे ही उन पर कोई संकट आएगा, मैं उनको बचाने आ जाउंगी।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के इस कदम ने जीत लिया लोगों का दिल, सड़क किनारे पड़े घायल को देखा तो रोका अपना काफिला और खुद आगे आकर किया सराहनीय काम कांशीराम और मुलायम सिंह के गठबंधन पर कहा यह-
इससे पहले उन्होंने कहा कि गठबंधन का जो हाल पहले हुआ था, वही हाल आगे भी होगा। उमा भारती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो गठबंधन कांशीराम और मुलायम सिंह के समय में हुआ था, वह सबसे मजबूत था। उस गठबंधन का जो हाल हुआ था, वह इतिहास में दर्ज है।