झांसी

दामाद फोन पर बोला-पापा, प्रीति बीमार है, घर आ जाओ, फिर जो हुआ कलेजा धक से करेगा

Jhansi News : 23 साल की गर्भवती महिला की ससुराल में मौत हो गई। पुलिस को लेकर शमशान घाट पहुंचे मायके वाले। रुकवाया अंतिम संस्कार।

झांसीApr 07, 2023 / 05:50 pm

Ramnaresh Yadav

प्रीति की फाइल फोटो।

झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र से एक प्रेग्नेंट महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी मायके वाले पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए और अंतिम संस्कार की रस्म को रुकवा दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रीति का 4 साल का बेटा है

झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 साल की प्रीति की 6 साल पहले दिनेश अहिरवार से शादी हुई थी। उन दोनों के एक 4 साल का बेटा राजा है। और वह 5 महीने से प्रेग्नेंट थी।

प्रीति के गले में थे निशान

प्रीति के पिता सुरेश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह दामाद का फोन आया था। बोला पापा प्रीति बीमार है। सुरेश जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी मर चुकी है। और उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही है। सुरेश ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रीति के गले में चोट के निशान थे।
ससुर ने दामाद पर लगाए आरोप


वहीं, मृतका के पिता सुरेश का कहना है कि मेरी बेटी प्रीति बीमारी से नहीं मरी बल्कि उसके साथ मारपीट हुई है। उसके शरीर और गले में चोट के निशान थे। प्रीति को दामाद परेशान करता था।
पति भंडारे से लाया था खाना

वहीं, दिनेश का कहना है कि वो भंडारे से खाना लेकर आया था। जिसे दोनों ने खाया।

उसके बाद प्रीति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पूरे मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jhansi / दामाद फोन पर बोला-पापा, प्रीति बीमार है, घर आ जाओ, फिर जो हुआ कलेजा धक से करेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.