झांसी

विशेष मेला ट्रेन सेवा: झांसी से चित्रकूट धाम यात्रा 4-6 जुलाई 2024, देखें शेड्यूल

रेलवे प्रशासन ने 4 से 6 जुलाई 2024 तक झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच विशेष मेला ट्रेन सेवा की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव और वापसी की विस्तृत समय-सारणी दी गई है। अधिक से अधिक यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

झांसीJul 03, 2024 / 06:54 pm

Ramnaresh Yadav

विशेष मेला ट्रेन सेवा: झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच 4 से 6 जुलाई 2024 तक

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष मेला ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और चित्रकूट धाम कर्वी के बीच 4 जुलाई 2024 से 6 जुलाई 2024 तक संचालित होगी।

इस ट्रेन का प्रस्थान समय इस प्रकार है:

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से रात 8:10 बजे, ओरछा से रात 8:26 बजे, बरुआसागर से रात 8:37 बजे, निवाड़ी से रात 8:48 बजे, मगरपुर से रात 8:56 बजे, टेहरका से रात 9:04 बजे, रानीपुर रोड से रात 9:15 बजे, मऊरानीपुर से रात 9:27 बजे, रोरा से रात 9:38 बजे, हरपालपुर से रात 9:52 बजे, घुटई से रात 10:03 बजे, बेलाताल से रात 10:51 बजे, कुलपहाड़ से रात 11:01 बजे, चरखारी रोड से रात 11:12 बजे, महोबा से रात 11:42 बजे, वरीपुरा से रात 11:53 बजे, कबरई से रात 12:13 बजे, मटौंध से रात 12:25 बजे, खैराडा से रात 12:36 बजे, बांदा से रात 1:05 बजे, डिंगवही से रात 1:20 बजे, खुरहण्ड से रात 1:40 बजे, अतर्रा से रात 1:53 बजे, बदौसा से रात 2:03 बजे, भरतकूप से रात 2:15 बजे, शिवरामपुर से रात 2:41 बजे और चित्रकूट धाम कर्वी से सुबह 3:05 बजे।

वापसी में ये रहेगी टाइमिंग

वापसी में यह ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी से सुबह 4:40 बजे प्रस्थान करेगी और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक पहुंचेगी।

इसके अलावा, 4 जुलाई 2024 से 6 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 01809/01810 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू आवश्यकता अनुसार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-चित्रकूट धाम – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच भी संचालित की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhansi / विशेष मेला ट्रेन सेवा: झांसी से चित्रकूट धाम यात्रा 4-6 जुलाई 2024, देखें शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.