ट्रेनों का विवरण:
- गाड़ी संख्या 05325: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए यह ट्रेन 5 अगस्त से 28 अगस्त तक हर सोमवार और बुधवार को रात सवा नौ बजे गोरखपुर से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.05 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05326: लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए यह ट्रेन 7 अगस्त से 30 अगस्त तक हर बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5.20 बजे झांसी पहुंचेगी।
यात्रियों को मिलेगी राहत:
इन नई स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इससे ट्रेनों में भीड़ कम होगी और यात्री आराम से यात्रा कर सकेंगे।
रेलवे की ओर से बुकिंग शुरू:
रेलवे की ओर से इन दोनों ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं।
जनसंपर्क अधिकारी का बयान:
जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इन नई ट्रेनों से यात्रियों का भार कम होगा और उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी।