4 जून को कर्जा माफ होगा
राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में कहा कि 4 जून को हम हिंदुस्तान के गरीब किसानों का कर्जा माफ करने जा रहे हैं। जैसे हमने यूपीए की पहली सरकार में किया था। उसी तरह फिर करेंगे। इंडिया गठबंधन सरकार करोड़ों युवाओं और महिलाओं को लखपति बनाएगा।
संविधान को खत्म करना चाहती है बीजेपी
राहुल बोले, “बीजेपी संविधान खत्म कर देना चाहती है। लेकिन मैं झांसी रानी की धरती से कहता हूं दुनिया की कोई शक्ति इस संविधान को खत्म नहीं कर सकती है। 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किया है। हमने यूपीए की सरकार के वक्त 70 हजार करोड़ किसानों का कर्जा माफ किया था। इतने में 24 बार हिंदुस्तान के सभी किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा।”
240 बार बुंदेलखंड को मिल जाता पैकेज
यूपीए सरकार के वक्त हमने बुंदेलखंड का पैकेज 7 हजार करोड़ रुपए था। 16 लाख करोड़ रुपए में बुंदेलखंड को 240 बार बुंदेलखंड को 7 हजार करोड़ रुपए दो उतना पीएम मोदी ने अरबपतियों को दिया है। राहुल ने फिर अपनी चुनावी योजनाओं को गिनाया।