21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : झांसी में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए मांगा गया प्रस्ताव, आप भी संवार सकेंगे अपनी विधानसभा का टूरिज्म

Jhansi News : अब आप भी संवार सकेंगे अपनी विधानसभा का पर्यटन स्थल। झांसी जनपद में चार पर्यटन स्थलों के विकास के लिए मांगे प्रस्ताव। प्रस्तावक और सरकार खर्च करेगी आधी-आधी राशि।

less than 1 minute read
Google source verification
a5

झांसी में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए मांगा गया प्रस्ताव।

Jhansi News : अगर आपके पास पैसा और अपने क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो आप अपने क्षेत्र के किसी ऐतिहासिक पर्यटन स्थल की सूरत संवार सकेंगे। सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पर्यटन स्थलों को जनसहभागिता से रमणीय बनाने के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना लांच की गई है। इसमें सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित या सक्षम व्यक्ति, सरकारी-अर्ध सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं व संगठन किसी भी पर्यटन स्थल में सुविधाएं विकसित करने के लिए 25 लाख से 5 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव दे सकेंगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नामित समिति चयनित पर्यटन स्थल की संस्कृति पर्यटन महानिदेशालय भेजेगी। मंजूरी मिलने के बाद कुल परियोजना लागत की 50 प्रतिशत राशि पर्यटन विभाग एवं 50 प्रतिशत राशि प्रस्तावक, सांसद या विधायक निधि अथवा सम्बन्धित ग्राम पंचायत या नगर निकाय द्वारा खर्च की जाएगी।

विकसित होंगी ये सुविधाएं

प्रस्तावित पर्यटन स्थल पर प्रस्तावक द्वारा लैण्ड स्केपिंग, बैठने के लिए बैंच, मार्गदर्शक संकेतक, जलपान गृह, स्टोर रूम, लॉकर, पादुका घर, चबूतरा, रेलिंग, फेंसिंग, बाउण्ड्रीवाल, परिसर के अन्दर पाथ-वे, इंटरलॉकिंग टाइल्स, भित्ति चित्र अंकित, वाहन पार्किंग, गेट, प्रकाश-पेयजल व प्रसाधन व्यवस्था, फायर सेफ्टी सुविधा, पौधरोपण, वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य कराने होंगे।


इस भूमि का होगा प्रस्ताव

क्षेत्रिय पर्यटन अधिकारी कीर्ति का कहना है कि पर्यटन स्थल के लिए उसी भूमि का प्रस्ताव रखा जा सकेगा जो धार्मिक, सांस्कृतिक, नैसर्गिक, पौराणिक, ऐतिहासिक या पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ निर्विवाद हो तथा किसी व्यक्ति विशेष के स्वामित्व में न हों। एक बार चयनित स्थल को बिना कारण बदला नहीं जा सकेगा। विकास कार्य पूरा होने के बाद उसके रखरखाव व संचालन की जिम्मेदारी संबंधित प्रस्तावक की होगी।