ये भी पढ़ें- 6 माह की गर्भवती ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, बनीं पांच बच्चों की मां… कुछ सेंकेड तक धड़ तड़पता रहा सीट पर-
बताया जा रहा है कि इस दौरान 22 वर्षीय एक यात्री खिड़की के बाहर झांक रहा था। उसका सिर बसे से बाहर था। टोल भरकर जैसे ही बस आगे बढ़ी युवक का सिर वहां सीमेंट के पोल में इतनी तेजी से टकराया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सिर कटकर टोल प्लाजा पर गिरा और धड़ बस के सीट पर जहां था वहीं पर रह गया। कुछ सेंकेड तक धड़ तड़पता रहा। इस खौफनाक मंजर को अपनी आंखों के सामने देख यात्रियों के होश उड़ गए। बस में चीख पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान 22 वर्षीय एक यात्री खिड़की के बाहर झांक रहा था। उसका सिर बसे से बाहर था। टोल भरकर जैसे ही बस आगे बढ़ी युवक का सिर वहां सीमेंट के पोल में इतनी तेजी से टकराया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सिर कटकर टोल प्लाजा पर गिरा और धड़ बस के सीट पर जहां था वहीं पर रह गया। कुछ सेंकेड तक धड़ तड़पता रहा। इस खौफनाक मंजर को अपनी आंखों के सामने देख यात्रियों के होश उड़ गए। बस में चीख पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब बदलेगा मुगल म्यूजियम का नाम धड़ और शव को एक साथ रखा गया- आनन-फानन में बस को रोका गया। तुरंत कुछ लोगों ने हिम्मत कर शव को बस के बाहर निकाला और सिर को उसके साथ रखा। तुरंत पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची राकसा थाने की पुलिस ने यात्री के सिर और धड़ को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही। यात्री का सिर खिड़की से काफी बाहर था या कोई और वजह थी जिस कारण युवक का सिर कट गया। इस पर यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।