झांसी

झांसी पहुंची पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा, जमीन पर बैठ बागेश्वर बाबा संग चाय पीते दिखे संजय दत्त

झांसी में सोमवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में चल रही ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में फिल्म अभिनेता संजय दत्त और पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ भी शामिल हुए।

झांसीNov 25, 2024 / 09:46 pm

Prateek Pandey

पदयात्रा के दौरान झांसी में स्थानीय लोगों के अलावा कई सेलेब्रिटी और राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और उनकी यात्रा का समर्थन किया।

झांसी पहुंची पदयात्रा में शामिल होकर संजय दत्त ने जमीन पर बैठकर चाय भी पी और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने मंच से भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “गुरुजी, अगर आपने कह दिया कि मैं आपके साथ ऊपर भी चलूं, तो मैं चलूंगा। मैं हमेशा आपके साथ हूं और आपकी आज्ञा का पालन करूंगा।” भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने की योजना बनाई। 
यह भी पढ़ें

संगम पर आए एक-एक श्रद्धालु पर फोकस, 45 करोड़ लोगों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र तैयार

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से शुरू हुई ये पदयात्रा

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत 21 नवंबर को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से हुई थी। यह यात्रा ओरछा के रामराजा सरकार तक जाएगी। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कई हस्तियां इस यात्रा का हिस्सा बन रही हैं और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अपना समर्थन दे रही हैं। हाल ही में इस यात्रा ने झांसी में प्रवेश किया है। आपको बता दें कि इस पदयात्रा का समापन 29 नवंबर को मध्य प्रदेश के ओरछा में रामराजा मंदिर पर होना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhansi / झांसी पहुंची पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा, जमीन पर बैठ बागेश्वर बाबा संग चाय पीते दिखे संजय दत्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.