9.89 लाख है बकाया इन संस्थाओं ने वर्ष 2002-03 से लेकर वित्तीय वर्ष 2023-24 तक कोई गृहकर जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद इंस्टीट्यूट के संचालक उदित नारायण कोहली ने झोकन बाग स्थित भवन संख्या 604 (यूनिक आईडी संख्या 1050917) के वार्षिक मूल्यांकन 5.22 लाख विगत वर्षों में नहीं दिया गया। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 तक इस भवन पर 9.89 लाख बकाया है।
संस्थाओं को भेजा जा चुका है डिमांड नोटिस इन संस्थाओं को डिमांड नोटिस भेजे जा चुके हैं। अब नगर निगम ने वसूली कार्यवाही तेज करते हुए धारा 503, 506, 507 व 512 के अन्तर्गत डिमांड नोटिस भेजे हैं। तय अवधि में भुगतान नहीं होने पर इन संस्थाओं का बैंक खाता कुर्क (अटैचमेंट) करने व अचल सम्पत्ति का विक्रय कर वसूली करने की कार्यवाही की जाएगी। उधर, जर्मनी अस्पताल ने भी शेष बकाया धनराशि चुकता कर दी है, जिससे विभाग को 1.38 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है।