मुहर्रम पर निकले ताजिया और बुर्राकें, विशेष आकर्षण का केंद्र रहे ये राई के ताजिये…देखें PHOTOS
झांसी•Sep 21, 2018 / 04:14 pm•
BK Gupta
झांसी के बड़ागांव गेट बाहर क्षेत्र से निकाला गया ये राई का ताजिया। ये ताजिये की ये हरियाली प्राकृतिक है। इस पर राई के दाने बोकर उगने वाली फसल के रूप में जीवंत ये नेचुरल तस्वीर।
झांसी की रानी के समय से निकाले जाने वाले इस राई के ताजिये के नाम पर ही यहां के एक मुहल्ले का नाम ही राई का ताजिया पड़ गया। इस ताजिये को कई सप्ताह की कड़ी मेहनत और काफी धनराशि खर्च करके तैयार किया जाता है।
झांसी के गंदीगर टपरा इलाके से मिसिलबद्ध किए जाने के बाद निकाले जा रहे ताजियों का नजारा।
झांसी के गंदीगर का टपरा चौराहे पर निकाली गई बुर्राक का दृश्य।
झांसी के सर्राफा बाजार क्षेत्र में निकाले गए एक से बढ़कर एक ताजिये और बुर्राकें।
झांसी के गंदीगर टपरा चौराहे पर ताजियों और बुर्राकों के समय उपस्थित जनसमुदाय।
Hindi News / Photo Gallery / Jhansi / मुहर्रम पर निकले ताजिया और बुर्राकें, विशेष आकर्षण का केंद्र रहे ये राई के ताजिये…देखें PHOTOS