झांसी

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार का बड़ा कदम, यूपी के 57 जिलों में एक साथ चलेगा अभियान, बुंदेलखंड के तीन जिले भी शामिल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से होगी जागरूकता कार्यक्रमों की शुरूआत

झांसीJun 16, 2019 / 03:42 pm

Neeraj Patel

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार का बड़ा कदम, यूपी के 57 जिलों में एक साथ चलेगा अभियान, बुंदेलखंड के तीन जिले भी शामिल

झांसी. किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं कुछ ज्यादा ही होती है। इनमें अवसाद, तनाव, काम में मन न लगना, चिंता, आत्महत्या प्रवृत्ति, हिंसा एवं नशावृत्ति की व्यापकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन सभी समस्याओं के निदान में योग एवं व्यायाम का महत्वपूर्ण योगदान है। इसीलिए इस बार किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बड़ा कदम उठाया है। योग के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से एक साथ प्रदेश के 57 जिलों अभियान चलाया जाने वाला है।

मिशन महानिदेशक ने भेजा संदेश

इस माह राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य आधारित थीम पर जनपद में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक पंकज कुमार द्वारा निर्देश दिया गया है कि जनपद में परामर्शदाताओं द्वारा आउटरीच गतिविधियों जैसे प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, अंत्याक्षरी, रैली, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली आदि के माध्यम से समुदायों में मानसिक स्वास्थ्य पर किशोर-किशोरियों में जागरूकता लायी जाए।

यूपी कांग्रेस के सभी जिला और शहर अध्यक्ष हटाए जाएंगे, पार्टी में मचा हड़कम्प

बुंदेलखंड के शामिल किए गए ये जिले

मिशन निदेशक ने इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए झांसी सहित प्रदेश के कुल 57 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये हैं। इसमें बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी मण्डल के झांसी एवं ललितपुर तथा चित्रकूट मण्डल से बांदा जनपद को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबन्धक डा. रामबाबू कुमार ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण घटक है। किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कि अवसाद, तनाव, काम में मन न लगना, चिंता, आत्महत्या प्रवृत्ति, हिंसा एवं नशावृत्ति की व्यापकता दिन -प्रतिदिन परिलक्षित हो रही है। इन सभी समस्याओं के निदान में योग एवं व्यायाम का महत्वपूर्ण योगदान है। योग के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिवस को दृष्टिगत रखते हुये आरकेएसके के अंतर्गत समस्त गतिविधियां पूरे माह मानसिक स्वास्थ्य थीम पर केन्द्रित की जाएंगी।

राजधानी के गोमतीनगर विस्तार में बनी पॉलिथीन से पहली सड़क, पहला प्रदूषण मुक्त शहर होगा लखनऊ

ये है कार्यक्रम का उद्देश्य

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबन्धक डा. रामबाबू कुमार ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किशोर-किशोरियों को एकत्रित कर किशोर मित्रता क्लब, आउटरीच, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस एवं कैंप के दौरान किशोरों के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्शदाताओं द्वारा चर्चा की जा रही है ताकि किशोर-किशोरियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदित किया जा सके। वहीं ऐसे किशोर-किशोरियों का चिन्हिकरण किया जाएगा जिनको मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श की आवश्यकता है उनको परामर्श हेतु किशोर या किशोरी स्वास्थ्य क्लीनिक पर भेजा जायेगा जिससे उनके मन में उठ रही समस्याओं को दूर किया जा सकें और उन्हें मानसिक बीमारी से ग्रसित होने से बचाया जा सकें।

Hindi News / Jhansi / स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार का बड़ा कदम, यूपी के 57 जिलों में एक साथ चलेगा अभियान, बुंदेलखंड के तीन जिले भी शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.