ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाडी सं. 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट 20 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाडी सं. 11808 आगरा कैंट-झांसी 20 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। गाडी सं. 11901 झांसी जंक्शन-आगरा कैंट 20 से 23 दिसंबर तक, गाडी सं. 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 20 से 22 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। यह भी पढ़ें
अगले 20 दिनों तक 8 ट्रेनें निरस्त, 17 ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट
इन ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव
इसके साथ ही गाडी सं. 12644 हजरत निजामुद्दीन- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 20 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह मथुरा जंक्शन-ग्वालियर-झांसी-बीना होकर संचालित होगी। गाडी सं. 112780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को-दी-गामा एक्सप्रेस 20-21 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह वाया मथुरा-झांसी होकर संचालित रहेगी। इसी तरह गाडी सं. 12626 नई दिल्ली- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 20 व 21 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह मथुरा वाया झांसी चलेगी। गाडी सं. 1270 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति साप्ताहिक गाड़ी 20 दिसंबर को बदले रूट से चलेगी। इसी तरह निजामुद्दीन- विशाखापत्तनम व फिरोजपुर छावनी-मुंबई सीएसटी 20 दिसंबर को वाया मथुरा चलेंगी। निजामुद्दीन-एरणाकुलम 20 से 22 तक आगरा कैंट नहीं पहुंचेगी। इसी तरह निजामुद्दीन जबलपुर भी 20 से 22 तक वाया मथुरा चलेगी। इसी तरह उदयपुर सिटी-खजुराहो वंदे भारत 19 से 22 तक आगरा कैंट नहीं आएगी। इसी तरह खजुराहो उदयपुर सिटी 21 से 24 दिसंबर तक आगरा में निरस्त रहेगी।