यह भी पढ़ें
ओवैसी के बयान पर साक्षी महाराज का पलटवार, कहा- उन्हें ठीक करने के लिए हमारा टी राजा की पर्याप्त
कांग्रेस ने किया ट्वीट मैराथन को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया है ‘झांसी में बेटियों के रूप में उमड़ा ये जनसैलाब सीधे लखनऊ में बैठी अहंकारी भाजपाई हुकूमत की नींद उड़ाएगा। ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन के जरिए यूपी की बेटियां अपनी ताकत दिखा रही है। भाजपाई हुकूमत धाराओं की आड़ में इनकी आवाज बंद नहीं कर सकती।’ यह भी पढ़ें
UP Election 2022: साफ छवि वालों को टिकट देगी बसपा, प्रत्याशियों को देना होगा शपथ पत्र
पांच किलोमीटर की मैराथन पहले यह मैराथन लखनऊ में भी होनी थी लेकिन वहां आयोजन की इजाजत न मिलने के बाद इसे कांग्रेस ने झांसी में ही आयोजित कराया है। यह पांच किलोमीटर की मैराथन है। विजेता लड़कियों को 25 स्मार्ट फोन, तीन स्कूटी, 100 फिटनेस बैंड और मेडल वितरित किए जाएंगे। निशुल्क है पंजीकरण बता दें कि यह मैराथन पूरे यूपी में कराई जा रही है, जिसके अंतर्गत रविवार को झांसी में मैराथन का आयोजन हुआ। मैराथन में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष होनी चाहिए। पंजीकरण शुल्क पर कोई पैसा नहीं लगेगा। पंजीकरण प्रक्रियाऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से पूरी कर सकते हैं।