झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली काजल की धूमधाम से शादी कराई गई। उम्मीद की रोशनी ने तिरपाल में रह रही इस लड़की का जीवन संवार दिया।
झांसी•Apr 25, 2023 / 06:38 am•
Ramnaresh Yadav
शादी के लिए तैयार होती काजल।
झांसी के आईटीआई के पीछे आदिवासी बस्ती है। वहां लोहा पीटा समाज रहता है।
लोहा पीटा समाज की बेटी काजल तिरपाल की झोपड़ी बनाकर रहती है।
उम्मीद की रोशनी नाम की संस्था ने उसकी धूमधाम से शादी कराई है। काजल के मां बाप ने जो सपने में नहीं सोचा था वह सच साबित हो गया।
गरीब बेटी की इतनी धूमधाम से शादी होने से पूरा समाज खुशी के मारे गदगद है।
Hindi News / Photo Gallery / Jhansi / झोपड़ी में रह रही काजल के जीवन में आई उम्मीद की रोशनी, शादी करा कर संवार दिया जीवन