झांसी

क्रिसमस से पहले रेलवे ने निरस्त कर दीं ये 19 ट्रेनें और इनके रूट में किया बदलाव

उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन-पलवल पर चौथी लाइन के लिए फरीदाबाद न्यू टाउन स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण झांसी मंडल से गुजरने वाली करीब 19 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

झांसीDec 20, 2018 / 04:50 pm

Abhishek Gupta

Indian Railways

झांसी. उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन-पलवल पर चौथी लाइन के लिए फरीदाबाद न्यू टाउन स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण झांसी मंडल से गुजरने वाली करीब 19 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने भरे विधानसभा में की विपक्ष की तारीफ, फिर कहा कुछ ऐसा कि सबकी छूट गई हंसी

ये गाड़ियां की गई हैं निरस्त-
रेलवे द्वारा दी गई सूचना में बताया गया है कि इंदौर से अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 19325 को 21 दिसंबर को और अमृतसर से इंदौर को जाने वाली गाड़ी संख्या 19326 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा नांदेड़ से अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12715 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 20 और 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा अमृतसर से नांदेड़ को जाने वाली गाड़ी संख्या 12716 अपने प्रारंभिक स्टेशऩ से 22 व 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा जबलपुर से नईदिल्ली को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 21 व 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह से नई दिल्ली से जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 व 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 22 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी। यही नहीं गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनस से निजामुद्दीन को जाने वाली ट्रेन तथा निजामुद्दीन से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली गाड़ी संख्या 12248 को 22 दिसंबर के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन को 21 व 22 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12190 निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस को 22 व 23 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह से गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 21 दिसंबर व गाड़ी संख्या 12122 निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस को 22 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- सपा-बसपा से मिले झटके के बाद कांग्रेस इस पूर्व जिलाधिकारी को 2019 चुनाव का दे सकती है टिकट, बसपा से लड़ चुका है चुनाव

ये गाड़ियां भी की गई हैं निरस्त-
इसके अलावा गाड़ी संख्या 12448/22448 निजामुद्दीन-मानिकपुर/खजुराहो एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर और गाड़ी संख्या 12447/22447 को 23 व 24 दिसंबर को निरस्त किया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12649 यशवंतपुर-निजामुद्दीन 21 दिसंबर और गाड़ी संख्या 12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर गाड़ी 23 व 24 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 22415 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली 21 दिसंबर और गाड़ी संख्या 22416 नईदिल्ली-विशाखापत्तनम 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22458 नांगलडैम-नांदेड़ एक्सप्रेस 20 दिसंबर को और 22457 नांदेड़-नागलडैम एक्सप्रेस 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 22659 कोचुवेली-देहरादून 21 दिसंबर और 22660 देहरादून-कोचुवेली 24 दिसंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर 21 दिसंबर व गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 18477 पुरी-हरिद्वार 20,21 दिसंबर व गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी 22,23 व 24 दिसंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18507 विशाखापत्तनम-अमृतसर 21 दिसंबर व गाड़ी संख्या18508 अमृतसर-विशाखापत्तनम 26 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12629 यशवंतपुर-निजामुद्दीन 20 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया बदलाव-
इसके अलावा रेलवे ने गाड़ी संख्या 12626 नईदिल्ली-तिरुअनंतपुरम 22 व 23 दिसंबर को चिपियाना बुजुर्ग, खुर्जा, मितावली, एत्मादपुर व आगरा कैंट के बदले हुए रास्ते से चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12625 21 व 22 दिसंबर को बदले हुए मार्ग से चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 16032 श्रीवैष्णो धाम कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस 21 व 22 दिसंबर को बदले हुए मार्ग से वाया रोहतक चलेगी।

Hindi News / Jhansi / क्रिसमस से पहले रेलवे ने निरस्त कर दीं ये 19 ट्रेनें और इनके रूट में किया बदलाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.