झांसी

Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कालेज में दस नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत, भीषण आग में धोखा दे गया सेफ्टी अलार्म

शुक्रवार की रात झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में भीषण आग लग गई है। खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला जा रहा है। अभी तक आग का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कई बच्चों के झुलसने की खबर है। इसके ऊपर 10 मासूमों की मौत की बात भी कही जा रही है।

झांसीNov 16, 2024 / 09:30 am

anoop shukla

Jhansi Medical College Fire: शुक्रवार रात झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में भीषण आग लग गई। जिसमें झुलसने और दम घुटने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर 10 शवों को निकाला गया।मौके पर जिलाधिकारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। सेना का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच चुका है।दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सुबह प्रेमिका की हत्या, शाम को ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड…प्रेम संबंध का दर्दनाक अंत

Jhansi Medical College Fire: वार्ड से 37 बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, युद्ध स्तर पर हो रहा है बचाव कार्य

जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 37 बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अंदर 50 से ज्यादा बच्चों के फंसे होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज की बिजली काट दी गई है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी है। सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है। राहत बचाव कार्य के आदेश दिए हैं। डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है।दमकल कर्मी मुंह पर रुमाल बांधकर रेस्क्यू करने में लगे हैं। चाइल्ड वार्ड में आग लग गई, लेकिन सेफ्टी अलार्म भी नहीं बजा। अगर समय से सेफ्टी अलार्म बच जाता तो इतनी बड़ी घटना होने से रोकी जा सकती थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhansi / Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कालेज में दस नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत, भीषण आग में धोखा दे गया सेफ्टी अलार्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.