कस्बे के निवासी आतिशबाज बन्ने खान अवैध रूप से जंगल में पटाखा फैक्ट्री चला रहा था। मंगलवार की दोपहर पटाखे में बारूद भरते समय धमाका हो गया जिसके वजह से आग लग गयी। आग की चपेट में फैक्ट्री में काम रही 7 महिलाएं चपेट में आयी हैं। सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। घायलों में से 4 महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे में घायल लोग
हादसे में लक्ष्मण की पत्नी सुखदेवी (46) और बेटी आरती (18) घायल हैं। रामकुमार की बेटी रोहिणी (16), रवि की बेटी शिवानी (18), महेश शाहू की पत्नी लक्ष्मी शाहू (40) और फैक्ट्री के मालिक बन्ने खान की पत्नी नसरीन (35) घायल हैं। सभी घायलों का इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह भी पढ़ें